Seized:बैतूल। नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने जिले में संगठित रूप से अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध प्रभावी अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में एसपी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सारणी रोशन कुमार जैन के निर्देशानुसार थाना सारणी एवं चौकी पाथाखेड़ा की विशेष टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि गुणवन्त बाबा मंदिर मेन रोड सारणी तरफ से एक व्यक्ति जिसका नाम अजय बरई पिता विमल बरई उम्र 40 साल निवासी चोपना द्वारा एक थैली में डोडा लेकर पैदल आ रहा हैं इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक बैतूल के निर्देशानुसार विशेष टीम का गठन कर मौके पर घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को पकड़ा गया ।
जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो आरोपी के पास से एक थैली में लगभग 2 किलो ग्राम डोडा मिला जिसे पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जब्त कर लिया। आरोपी अजय बरई के विरुद्ध अपराध क्रमांक 112/25 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल एन. झारिया ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध यह अभियान निरंतर जारी रहेगा एवं नशे के अवैध व्यापार में लिप्त असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
Leave a comment