महिला दलाल सहित चार गिरफ्तार
Sex racket: शाहपुर। पुलिस ने सैक्स रैकेट का खुलासा करते हुए गिरोह की महिला दलाल सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। यह रैकेट शाहपुर थाने के अंतर्गत आने वाले भौंरा के पटेल वार्ड में स्थित एक मकान में चल रहा था। पुलिस ने यहां पर छापामार कार्यवाही करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शाहपुर एसडीओपी मयंक तिवारी व थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर के नेतृत्व में की गई।
आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा
प्राप्त जानकारी के अनुसार भौंरा चौकी प्रभारी नीरज खरे के साथ पुलिस बल ने गुप्त सूचना के आधार पर पटेल वार्ड स्थित मकान की घेराबंदी कर दबिश दी, जिससे इलाके में हडक़ंप मच गया। छापे के दौरान पुलिस ने मकान के अंदर से एक महिला दलाल, वेश्यावृत्ति करने आई महिला और दो पुरुषों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। पुलिस ने महिला दलाल के पास से कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की है, जिससे अवैध गतिविधियों की पुष्टि हुई है।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
एसडीओपी मयंक तिवारी ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि उक्त क्षेत्र में वेश्यावृत्ति का अवैध कार्य संचालित हो रहा है। इसी सूचना के आधार पर यह छापामार कार्रवाई की गई। पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है। वहीं, अधिकारियों ने आमजन से अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी मिले तो तत्काल पुलिस को सूचित करें, ताकि समाज विरोधी तत्वों पर लगाम लगाई जा सके। मामले की विस्तृत जांच जारी है। जल्द ही अन्य आरोपियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
Leave a comment