Statement: रतलाम। जिले में आयोजित जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री डॉ. विजय शाह द्वारा लाड़ली बहना योजना को लेकर दिया गया बयान राजनीतिक विवाद का कारण बन गया है। मंत्री के मंच से दिए गए वक्तव्य को विपक्ष ने दबाव और धमकी के रूप में बताया है।
‘करोड़ों दे रहे हैं तो धन्यवाद बनता है’
बैठक के दौरान मंत्री विजय शाह ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी से जिले में लाड़ली बहनों की संख्या पूछी। अधिकारी ने बताया कि जिले में करीब ढाई लाख लाड़ली बहनें हैं। इस पर मंत्री ने कहा—
“मुख्यमंत्री को दो साल हो गए हैं। ढाई लाख में से कम से कम 50 हजार बहनों को सम्मान करने आना चाहिए।”
मंत्री ने आगे कहा—
“सरकार 1500 रुपए के हिसाब से करोड़ों रुपए दे रही है। तो दो साल में एक बार धन्यवाद तो बनता है। भोजन हम करा देंगे। जो नहीं आएंगी, फिर देखते हैं…।”
जांच पेंडिंग करने की बात से बढ़ा विवाद
मंत्री ने अपने बयान में कहा कि जो महिलाएं कार्यक्रम में नहीं आएंगी, उनकी जांच पेंडिंग की जा सकती है। उन्होंने आधार लिंक न होने का हवाला देते हुए कहा—
“किसी का आधार लिंक नहीं है तो जांच थोड़ी पेंडिंग कर देंगे। फिर सब आएंगी।”
इस बयान के बाद बैठक में मौजूद अधिकारी और जनप्रतिनिधि असहज नजर आए।
कांग्रेस का तीखा हमला
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मंत्री के बयान की कड़ी आलोचना करते हुए लिखा—
“जिन लाड़ली बहनों का भाजपा को सम्मान करना चाहिए, वहां भाजपा के लाड़ले मंत्री उन्हें धमका रहे हैं। पहले कर्नल सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी और अब प्रदेश की मातृशक्ति को धमकी—यह भाजपा की महिला विरोधी मानसिकता का प्रमाण है।”
बर्खास्तगी की मांग
कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने भी मंत्री विजय शाह के बयान को आपत्तिजनक बताते हुए कहा कि यह महिलाओं के सम्मान के खिलाफ है। उन्होंने आरोप लगाया कि इससे पहले भी मंत्री विवादित बयान दे चुके हैं, लेकिन पार्टी ने कोई कार्रवाई नहीं की। कांग्रेस ने मंत्री की बर्खास्तगी की मांग की है।
लाड़ली बहना योजना का मौजूदा स्वरूप
मध्यप्रदेश सरकार की लाड़ली बहना योजना के तहत प्रदेश की लगभग 1.27 करोड़ महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है। यह राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे बैंक खातों में ट्रांसफर होती है।
इससे पहले महिलाओं को 1250 रुपए मिलते थे, जिसे भाईदूज के अवसर पर 250 रुपए बढ़ाया गया। योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक सुरक्षा और सशक्तिकरण प्रदान करना है।
साभार…
Leave a comment