Monday , 30 September 2024
Home देश Honda Scrambler – भारतीय बाजार में होंडा की नई स्क्रैंबलर बाइक की तैयारियां हो रही जोरो पर
देशबिज़नेस

Honda Scrambler – भारतीय बाजार में होंडा की नई स्क्रैंबलर बाइक की तैयारियां हो रही जोरो पर

Honda Scramblerहोंडा सीएल300 : भारतीय बाजार में होंडा की नई स्क्रैबलर बाइक लाने की तैयारियां जोरो पर कर रही है। अपकमिंग बाइक इस साल चीन में लॉन्च हुईउसके बार अब होंण्डा कंपनी ने ये बाईक भारतीय बाजार में भी लॉन्च करने की तैयारी में है। ये है होण्डा की नई बाईक सीएल 300 या फिर सीएल 250 भी हो सकती है |

भारतीय बाजार में में कई नई बाइक लॉन्च होने की तैयारी में हैं। दिग्गज टू – व्हीलर कंपनी होंडा ने भी 250 सीसी या 300 सीसी की नई बाइक पेश करने की योजना बना रही है। आगामी दिनों में ये गाड़ी सीएल ब्रांड के तहत बाजार में उतारी पेश की जाएगी।

होंडा ने 70 के दशक के बाद से सीएल बाइक नहीं बनाई है। हालांकि, इस साल चीन में सीएल 300 को लॉन्च किया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी ने इंडिया में नई स्क्रैंबलर मोटरसाइकिल का पेटेंट लिया है। हालांकि, ये अभी तक साफ नहीं है कि नई बाइक 300 सीसी में आएगी या 250 सीसी में |

होंडा सीएल 300 चीन में लॉन्च हो चुकी है, जबकि सीएल 250 को जल्द ही भारतयी बाजार में पेश किया जा सकता है। भारत में पेटेंट हुई मोटरसाइकिल सीएल 250 स्क्रैंबलर या सीएल 300 स्क्रैंबलर हो सकती है।

Also Read – Kaccha Mango – कच्चे आम के छिलके आपके स्वास्थ्य के लिए कितने फायदेमंद है

होंडा के पेटेंट में बाइक के नाम का खुलासा नहीं हुआ है। 249 सीसी और 286 सीसी दोनों ही इंजन का ब्लॉक और केसिंग एक जैसी है, केवल अंदर बोर और स्ट्रोक में थोड़ा बदलाव किया गया है।

दोनों बाईक्स का एक जैसा ही होगा डिजाइन | Honda Scrambler

सीएल 300 और सीएल 250 का डिजाइन एक जैसा होगा। दोनों ही मोटरसाइकिल होंडा की रेबेल क्रूजर बाइक के तौर पर पेश की जाएंगी। इंजन को छोड़कर सीएल 300 और सीएल 250 के अलावा सीएल 500 का भी डिजाइन एक दूसरे से मिलता जुलता रहेगा। इस तरह होंडा अपनी लाइनअप में मोटरसाइकिल की अलग पहचान को बरकरार रखने की कोशिश करेगी l

केटीएम ने भी अपनाई ये स्ट्रेटेजी

केटीएम ने भी ठीक इसी तरह की स्ट्रेटेजी अपनाई है। टू – व्हीलर ब्रांड ड्यूक, आरसी और एडवेंचर रेंज में एक जैसा फ्रेम और बॉडी का इस्तेमाल करत है। इनके बीच केवल इंजन स्पेसिफिकेशंस का ही फर्क देखने को मिलता है l

होंण्डा स्क्रैंबलर संभावित स्पेसिफिकेशंस | Honda Scrambler

होंडा सीएल 250 स्क्रैंबलर के स्पेसिफकेशंस की बात करें तो ये बाइक 249 सीसी डबल ओवर हेड कैंषफ्ट लिक्विड कूल सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ दस्तक देगी। यह वहीं इंजन है जो रेबेल 250 में मिलता है l

सीएल 300 में सीबीआर 300 आर के 286 सीसी इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है। सिंगल सिलेंडर इंजन बागी 300 से कम पावर जेनरेट करेगा.
लॉन्च होने के बाद नई होंडा स्क्रैंबलर की सीधी टक्कर रॉयल एनफील्ड हंटर 350 से होगी l

Source – Internet

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Indian Railways | रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, वेटिंग टिकट कैंसलेशन चार्ज को लेकर हुआ बदलाव 

जाने अब काटेंगे कितने रूपये  Indian Railways – भारतीय रेलवे ने यात्रियों...

Gold Silver Rate Today | आज सोना हुआ सस्ता तो चांदी हो गई महंगी 

जाने आज के ताजा रेट  Gold Silver Rate Today – आज, यानी...

NEET UG Admit Card | नीट यूजी 2024 एडमिट कार्ड जल्द होगा जारी!

NEET UG Admit Card – नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित होने...

Supreme Court | स्त्रीधन पर नहीं पति का कंट्रोल – सुप्रीम कोर्ट

यह महिला की पूर्ण संपत्ति, मर्जी से खर्च करने का हक Supreme Court...