एसडीएम बदले गए
बैतूल:कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने जिले में डिप्टी कलेक्टर के कार्यभार में फेरबदल किया है । बैतूल एसडीम राजीव कहार को मुलताई एसडीएम बनाया गया है ।वही मुलताई एसडीएम श्रीमती अनीता पटेल को बैतूल जिला मुख्यालय का एसडीएम बनाया गया है।

इसमें दो राजस्व अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में परिवर्तन किया गया है।राजीव कहार को अब अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी मुलताई के पद पर कार्यभार सौंपा गया है।श्रीमती अनीता पटेल को अब अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी बैतूल का कार्य सौंपा गया है।
आदेश का उद्देश्य प्रशासनिक व्यवस्था को अधिक सुचारू बनाना और राजस्व कार्यों के संचालन में सुधार करना है। इसके तहत दो डिप्टी कलेक्टरों को उनके वर्तमान कार्य क्षेत्र से हटाकर नए स्थानों पर नियुक्त किया गया है, जिससे जिला बैतूल में राजस्व प्रशासन को मजबूती मिलेगी।
Leave a comment