बैतूल: कलेक्टर कार्यालय से जारी आदेश के तहत प्रशासनिक सुविधा और कार्य को ध्यान में रखते हुए जिले में तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के कार्यभार में बदलाव किया गया है। इस आदेश के अनुसार, निम्नलिखित अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
जारी आदेश में प्रभारी तहसीलदार प्रदीप कुमार तिवारी को तहसील बैतूल नगर से तहसील बैतूल ग्रामीण । सुश्री डॉली रायकवार नायब तहसीलदार को तहसील प्रभात पट्टन से तहसील भीमपुर।
सुश्री ऋचा कौरव नायब तहसीलदार को तहसील बैतूल ग्रामीण से तहसील आमला । गोवर्धन पाठे नायब तहसीलदार तहसील मुलताई वृत दुनावा से तहसील बैतूल नगर ।
राजकुमार उईके प्रभारी नायब तहसीलदार को तहसील बैतूल ग्रामीण से तहसील मुलताई वृत दुनावा । हंस कुमार ओनकर प्रभारी नायब तहसीलदार को तहसील भीमपुर से तहसील प्रभात पट्टन का कार्यभार सौंपा गया है ।
Leave a comment