Saturday , 12 July 2025
Home Uncategorized Vacancy: रोजगार मेले में 5 सैकड़ा युवाओं ने लिया भाग
Uncategorized

Vacancy: रोजगार मेले में 5 सैकड़ा युवाओं ने लिया भाग

रोजगार मेले में 5 सैकड़ा युवाओं

15 कंपनियों को करना है 2 हजार से अधिक पदों के लिए चयन

Vacancy: बैतूल। मध्यप्रदेश शासन के तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में एक दिवसीय जिला स्तरीय रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया गया। यह आयोजन शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), बैतूल में युवा संगम कार्यक्रम के अंतर्गत संपन्न हुआ।


दोपहर तक हुए 5 सौ पंजीयन


यह प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला प्रात: 10 बजे से प्रारंभ हुआ, जिसमें जिले भर के युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मेले में भाग लेने हेतु पहले से ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी, जिसमें 500 से अधिक अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया। पंजीकृत अभ्यर्थी समय पर महिला आईटीआई बैतूल पहुंचे और वहां हुए साक्षात्कार में भाग लिया। युवाओं ने बताया कि ऑनलाइन पंजीयन प्रक्रिया से उन्हें समय की बचत हुई और गर्मी की परेशानी से भी राहत मिली।


2 हजार पदों के लिए है भर्ती


आईटीआई प्राचार्य ने जानकारी दी कि इस रोजगार मेले में कुल 15 प्रतिष्ठित कंपनियां शामिल हुईं, जिनमें याजाकी इंडिया प्रा. लि., वर्धमान फैब्रिक्स लि., एमएन इन्फ्राटेक भोपाल, यशस्वी ग्रुप भोपाल, क्वेस कॉर्प, मुलताई से टीवीएस कंपनी सहित अन्य प्रमुख कंपनियां शामिल थीं। इन कंपनियों ने 2000 से अधिक रिक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चलाई। मेले में 18 से 30 वर्ष तक की आयु वर्ग के पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी शामिल हुए। अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता के रूप में आईटीआई, नॉन-आईटीआई, 10वीं एवं 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक था। सभी को अपने मूल प्रमाण पत्र एवं बायोडाटा के साथ साक्षात्कार हेतु उपस्थित होना अनिवार्य था।


18 हजार रु. है वेतन


कई कंपनियों ने चयनित अभ्यर्थियों को मासिक 18,000 से अधिक वेतन, रहने-खाने की सुविधा, तथा प्रारंभिक प्रशिक्षण के पश्चात नियमित नियुक्ति की पेशकश की। उन्हें यह भी बताया गया कि प्रशिक्षण अवधि समाप्त होने के बाद स्थायी नौकरी के साथ अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी। मेले में भाग लेने आए कई छात्रों ने खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि उन्होंने कई बार सरकारी नौकरी के लिए आवेदन किया था, लेकिन सफलता नहीं मिली। इस मेले में उन्हें निजी कंपनियों द्वारा चयनित किया गया, जिससे उन्हें आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिला है। इस रोजगार मेले ने न केवल युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए, बल्कि स्वरोजगार और अप्रेंटिसशिप जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भी उन्हें जागरूक किया। मेला सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और यह युवाओं के लिए रोजगार की दिशा में एक सार्थक पहल साबित हुई।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Political: 75 की उम्र पर मोहन भागवत की टिप्पणी से गरमाया सियासी माहौल

पीएम मोदी को लेकर अटकलें तेज Political: हैदराबाद/नागपुर: – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ...

Aquarium: भोपाल में बनेगा आधुनिक मछलीघर: इंटरएक्टिव 3डी जोन और डिजिटल एक्वेरियम से सजेगा एक्वा पार्क

Aquarium: भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज राजधानी भोपाल में एक अत्याधुनिक...

Traveling abroad: सीएम मोहन यादव 6 दिवसीय दुबई- स्पेन दौरे पर जाएंगे, निवेश लाने पर रहेगा जोर

Traveling abroad:भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 13 जुलाई को 6 दिवसीय विदेश...