Home देश Vivo X90 Launch – ऑफिशियल वेबसाइड फ्लिपकार्ट पर वीवो एक्स 90 लॉच होगा, लॉन्चिंग से पहले हुई इनकी किमत लीक हुई कीमत
देश

Vivo X90 Launch – ऑफिशियल वेबसाइड फ्लिपकार्ट पर वीवो एक्स 90 लॉच होगा, लॉन्चिंग से पहले हुई इनकी किमत लीक हुई कीमत

Vivo X90 Launch – नई दिल्ली – चाइनीज टेक कंपनी वीवो आज (26 अप्रैल) को ‘वीवो एक्स 90 सीरीजÓ के दो स्माटफोन लॉन्च करेगी। इसमें वीवो एक्स 90 और वीवो एक्स 90 प्रो शामिल हैं। कंपनी ने ऑफिशियल और ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर ‘वीवो एक्स 90 सीरीजÓ को टीज कर लॉन्च इवेंट की जानकारी दी है।
वीवो ने अभी तक स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में ऑफिशियल तौर पर कोई भी जानकारी नहीं दी है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में पहले ही कई जानकारी सामने आ गई है। वहीं, अब लॉन्चिंग से एक दिन पहले स्मार्टफोन की कीमत भी लीक हो गई है।

दोनों वेरियेंंट एक्स 90 और एक्स 90 प्रो – कीमत

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वीवो एक्स 90 स्मार्टफोन दो वैरिएंट में लॉन्च होगा। 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वाले बेस वैरिएंट की कीमत 59,999 रुपए होगी। जबकि 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 63,999 रुपए होगी।

वीवो एक्स 90 की:डिजाइन | Vivo X90 Launch

टीजर में वीवो एक्स 90 सीरीज लेदर फिनिश के साथ ब्लैक कलर में दिखाई दे रहा है, जिसमें राउंड सेप में एक गोल रियर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है।

वीवो एक्स 90 सीरीज – स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले : दोनों स्मार्टफोन को कंपनी 6.78 इंच की फुल एचडी + ओएलईडी डिस्प्ले पैनल के साथ लॉन्च करेगी। डिस्प्ले का रेजोल्युशन 1269 & 2800 पिक्सल रहेगा, जिसमें 120 एच – जेड की रिफ्रेश रेट मिलेगी। साथ ही, दोनों डिवाइस में अंडर – डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा।

हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर | Vivo X90 Launch

परफॉर्मेंस के लिए फोन में 4 एनएम पर बने ऑक्टा -कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी का 9200 प्रोसेसर दिया गया है। फोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड फनटच ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

कैमरा : दोनों फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, फोटोग्राफी के लिए वीवो एक्स 90 में 50 एमपी के प्रायमरी कैमरा, 12 एमपी का अल्ट्रा – वाइड एंगल कैमरा और 12 एमपी का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। जबकि वीवो एक्स 90 प्रो में 50.3 एमपी का प्रायमरी कैमरा, 50 एमपी का टेलीफोटो कैमरा और 12 एमपी का अल्ट्रा – वाइड एंगल कैमरा मिलेगा।

Also Read – Tata Cars Price Hike – टाटा कंपनी 1 मई से बढ़ाएगी अपनी कारो की किमतें, कंपनी ने दूसरी बार दामों में करेगी बढ़ोतरी

बैटरी और चार्जिंग : पावर बैकअप के लिए वीवो एक्स 90 में 4810 एमएच और वीवो एक्स 90 प्रो में 4870 एमएच की बैटरी दी गई है। दोनों स्मार्टफोन की बैटरी 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके साथ ही एक्स 90 प्रो 50 वॉट की वायरलेस फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा, लेकिन एक्स 90 में 50 वॉट की वायरलेस फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट नहीं मिलेगा।

कंपनी ने सोशल मिडिया पर शेयर किया कैमरे का सैंपल

लॉन्च से पहले कंपनी ने कई टेक रिव्यूअर्स को स्माटफोन टेस्ट करने के लिए दिया है, जो फोन के कैमरे का सैंपल और स्माटफोन की डिजाइन को सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर शेयर किए हैं।
रिव्यूअर्स की ओर से शेयर किए जा रहे फोटोज और वीडियो को कंपनी भी अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से कमेंट करते हुए शेयर किया है। इसके अलावा भी वीवो ने छोटे वीडियो और फोटो के जरिए कैमरे का सैंपल शेयर कर रही है।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Oppo Reno 10 – सीरीज होगी भारत में लॉन्च, जाने इसके फीचर्स और डिजाइन

Oppo Reno 10 – अगले महीने लॉन्च होने वाले कई स्मार्टफोन सीरीज...

Farming – कम पानी में धान की खेती करना चाहते हैं तो अभी सीधी बुवाई की तैयारी

Farming – भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान ने वैसे तो इस...

Sawan Upay – इस बार सावन में करें ये 5 उपाय, आपकी सारी मन्नतें होगी पूरी

Sawan Upay – वैसे तो हिंदू धर्म में सावन का महीना बहुत...