Thursday , 25 July 2024
Home बैतूल आस पास Saanp Ka Rescue – सारणी में वाटर टैंक में 2 धामन सांपों का सर्प मित्र ने बड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया
बैतूल आस पासमध्यप्रदेश

Saanp Ka Rescue – सारणी में वाटर टैंक में 2 धामन सांपों का सर्प मित्र ने बड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया

Saanp Ka Rescueसारणी में मौसम गर्मी का हो तो सांप ज्यादा सक्रिय हो जाते है। ऐसे में उनसे बचने और खुद को सुरक्षित रखने का प्रयास करना ही बेहतर होता है। बैतूल के सारणी में 2 सांप ऐसी जगह अपना बसेरा बना रहे थे। जिससे घर वालों की जान ही सांसत में पड़ गई। यहां पानी से भरे एक वाटर टैंक में पहुंच गए 2 सांपों को बड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया जा सका है।

पानी की टंकी में दो सांप होने की खबर से मचा हड़कंप

दरअसल, सारणी के बगडोना इलाके में स्थित केबल व्यवसाई विजय रघुवंशी के घर में उस समय हड़कंप मच गया। जब घर के नीचे बनी पानी की टंकी में एक बड़ा सांप जाते हुए लोगों ने देखा। इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी सारनी निवासी सांपों के संरक्षण का कार्य कर रहे आदिल खान को दी। आदिल ने उन्हें टंकी खाली करने का बोला और लगभग आधे घंटे बाद वे स्वयं मौके पर पहुंच गए। इसके बाद आदिल लगभग 4 फीट गहरी पानी की टंकी में उतरे और सांप का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

आदिल ने सांपो का रेस्क्यू कर दानों को टंकी से बाहर लाया | Saanp Ka Rescue

आदिल ने बताया कि सांप को ऐसे स्थानों से रेस्क्यू करना बहुत चैलेंजिंग काम होता है, हमने सबसे पहले बिजली के सभी कनेक्शन टंकी से अलग कर दिए। टंकी अंदर से 2 भागों में बनी हुई थी। हमने मोटर के कनेक्शन भी निकाल दिए ताकि करंट फैलने की कोई संभावना नहीं रहे। इसके बाद टार्च की रोशनी में टंकी में झांककर पहले सांप की पहचान की, जो कि धामन सांप था। आदिल ने बताया कि क्योंकि धामन ज़हरीला नहीं होता इसलिए मैं जूते उतारकर टंकी के अंदर गया और वहां बड़े ही शांत तरीके से सांप का रेस्कयू कर टंकी से बाहर लाया और उसे जंगल में छोड़ दिया।

कुछ देर बाद दिखा उससे बड़ा सांप

लगभग 2 घंटे बाद आदिल को दोबारा जानकारी दी गई कि उसी टंकी में एक और बड़ा सांप जाते हुए देखा गया है जो कि पिछले वाले से भी बड़ा है लेकिन टंकी पूरी भरी हुई है। जिस पर आदिल ने उन्हें दोबारा टंकी खाली करने को कहा। अबकी बार फिर से वे अपना जरुरी सामान लेकर मौके पर सांप का रेस्क्यू करने पहुंचे।

आदिल ने सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया | Saanp Ka Rescue

आदिल ने बताया कि पहले उन्होंने देखा कि कौन सा सांप है। तो पता चला कि पहले से बड़ा धामन सांप ही टंकी में था। इसके बाद टंकी को पूरा खाली करने से रोक दिया ताकि पानी की बर्बादी नहीं हो और फिर आधी भरी हुई टंकी में उतरकर आदिल हाथ में टॉर्च और रेस्क्यू हुक लेकर टंकी के दूसरे भाग में पहुंचे। पहले उन्होंने सांप को टंकी के सामने वाले भाग की तरफ भगाया और फिर टंकी के गेट के पास सांप को लेकर आए। उसके बाद सांप को पकड़कर रेस्क्यू किया और जंगल में छोड़ दिया। उन्होंने बताया कि यह गर्मी का मौसम हैं। इस समय नर सांप अपने इलाकों के लिए लड़ाई करते हुए देखें जाते हैं। संभवत: यह भी लड़ाई करते हुए टंकी के अंदर पहुंच गए होंगे और जब सांप बाहर आ रहा था तो घर वालों की नज़र पड़ने पर वो वापस टंकी में चला गया।

टंकी को अच्छी तरह बंद करे जिससे सांप अंदर न जा पाए

आदिल ने बताया कि शायद दूसरा सांप टंकी के दूसरे भाग में मौजूद रहा होगा, क्योंकि पहला सांप पहले भाग में ही मिल गया था तो उन्होंने दूसरे भाग को चेक नहीं किया था। वहीं उन्होंने सुझाव दिया है कि लोग अंडरवाटर टंकी को जाली के फ्रेम से अच्छी तरह बंद करके रखें जिससे सांप अंदर नहीं जाएं।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Betul News : नाबालिग के दुष्कर्मी चाचा को 20 साल की सजा

न्यायालय ने आरोपी को 11 हजार का किया अर्थदण्ड Betul News –...

Kisan Yojana : किसानों को मिलेगा ऑनलाइन योजनाओं का लाभ

कृषि विभाग की अभिनव पहल Kisan Yojana – बैतूल – कलेक्टर एवं...

Vote Count – त्रि-स्तरीय अभेद्य सुरक्षा घेरे में होगी मतगणना : कलेक्टर

स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों को मतगणना प्रक्रिया से कराया अवगत, व्यवस्था से...

Betul News | ग्रामीणों ने पकड़ी गौवंश से भरी पिकअप

दो आरोपियों पर पुलिस ने किया केस दर्ज Betul News – मुलताई...