Shivraj Singh Chauhan – भूतपूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भैरुन्दा में बैंड और ढोल-ताशा कलाकारों से बताया कि संगीत साधनों पर किसी भी प्रकार की पाबंदी नहीं होनी चाहिए। अगर कोई प्रतिबंध लगाएगा तो मैं उसे समझूंगा। इस पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज की बात का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।Also Read – Honorarium Hike – मानदेय को लेकर हजारों शिक्षकों-कर्मियों के लिए खुशखबरी
सरकार द्वारा लगाया गया है लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध | Shivraj Singh Chauhan
वास्तविकता में, मध्यप्रदेश सरकार द्वारा लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगाया गया है। जबकि शादी सीजन के दौरान बैंड-बाजा पर प्रशासन द्वारा सीमा लगाई गई है। अब तक इस प्रकार के कार्यक्रम बिना अनुमति के नहीं हो सकते हैं। इस परिस्थिति में, भैरुंदा के बैंड और ढोल-ताशा संचालकों ने पूर्व मुख्यमंत्री से सलाह मांगी। उसने जवाब में कहा कि “तुम अपना कार्य जारी रखो, अगर कोई रोकता है तो मैं संबोधित करूंगा।”
पहले भी मोहन यादव की सरकार पर टिप्पणी | Shivraj Singh Chauhan
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पहले भी मोहन यादव की सरकार पर टिप्पणी की थी। भोपाल के एक अवैध बाल गृह से 26 लड़कियों के गायब होने की घटना पर उन्होंने सीएम से कठोर कार्रवाई की मांग की थी। उन्होंने बयान में कहा था, ‘इस घटना की गंभीरता को देखते हुए, मैं सरकार से तत्परता से कार्रवाई करने की अपील करता हूं।’ हाल में एक उनकी सभा में भी उन्होंने कहा था कि जिंदगी में कई बार विपत्ति आ सकती है, जैसे वनवास भी।Also Read – आर्मी अफसर बनाने अपने बच्चे का कराएं Army School में Admission
Leave a comment