पुलिस को नहीं दी थी किरायेदारों की सूचना
Shooting incident: शाहपुर। आपसी लेनदेन में रेत कारोबारियों के बीच हुई गोली बारी की घटना को लेकर पूरे जिले में पुलिस सतर्क हो गई है और जिन मकान मालिकों ने किरायेदारों की जानकारी नहीं दी है। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही करने का मन बना लिया है। इस घटना में शाहपुर के पतौवापुरा निवासी दीपचंद चौरे के खिलाफ पुलिस कार्यवाही करने जा रही है। बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम को राजेश विश्वकर्मा नामक व्यक्ति के ऊपर उनके ही पार्टनर केदारसिंह के बेटे गिरीराज सिंह ने गोली चलाई थी। घटना के बाद पिता-पुत्र फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
एक ही मकान में थे किरायेदार
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रेत का कारोबार करने के लिए बैतूल आए अभय सिंह, केदारसिंह कुशवाह, शिव और राजेश विश्वकर्मा शाहपुर के पतौवापुरा में दीपचंद चौरे के मकान में किराए से रहते थे। जानकार बताते हैं कि इनमें से कुछ लोग मूल रूप से भिण्ड के रहने वाले हैं और वर्तमान में भोपाल में रह रहे हैं। मकान मालिक ने इनकी जानकारी पुलिस को नहीं दी और इनका पुलिस वेरीफिकेशन भी नहीं हो पाया। जब इन लोगों के पास हथियार थे तो इसकी जानकारी पुलिस को होनी जरूरी थी।
मालवर खदान से जुड़े थे पीड़ित और आरोपी
जानकार बताते हैं कि रेत कंपनी ने मालवर खदान को एक स्थानीय व्यक्ति को पेटी कांट्रेक्ट पर दिया था। इस व्यक्ति के द्वारा रेत का काम केदार सिंह कुशवाह, अभय सिंह, शिव और राजेश विश्वकर्मा को दिया था। इस खदान से ये चारों लोग रेत का कारोबार कर रहे थे। राजेश विश्वकर्मा को केदारसिंह से रुपए लेने थे। उसने पुलिस को बताया था कि 20 लाख रुपए का लेनदेन था। इसका एक चैक भी केदारसिंह ने राजेश को दिया था। रुपए मांगने को लेकर ही विवाद की स्थिति निर्मित हुई थी।
सीसीटीवी आया सामने
घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस फुटेज में दिख रहा है कि चार-पांच लोगों के बीच विवाद हो रहा है। एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति पर लाठी चला रहा है। उस व्यक्ति ने लाठी छीनकर आरोपियों पर चलाना शुरू कर दी और इसके बाद एक व्यक्ति के द्वारा माऊजर से तीन फायर जमीन पर किए गए और चौथा फायर उसके पैर पर किया गया। पुलिस इस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। आरोपी घटना के बाद काले रंग की बोलेरो से फरार हो गए थे।
बाप-बेटे पर मामला दर्ज
थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर ने बताया कि राजेश विश्वकर्मा के ऊपर गोली चलाने के मामले में केदार कुशवाह और उसके बेटे गिरिराज कुशवाह के खिलाफ पुलिस द्वारा बीएनएस की धारा 109 (1), 351 (2), 3, 5 पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है। उनकी गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित की गई हैं जो संबंधित क्षेत्रों में तलाश कर रही हैं। आज सुबह फारेंसिंक टीम ने भी घटना स्थल का जायजा लिया।
जिस मकान का एड्रेस वो बिक चुका
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक घटना के बाद पुलिस ने उस मकान की तलाशी ली जहां पर पीड़ित और आरोपी रहते थे। लेकिन पुलिस को यहां पर कोई दस्तावेज ऐसे नहीं मिले जिससे इनकी पहचान हो सके। पुलिस को एक आधार कार्ड मिला और इस आधार कार्ड में जिस मकान का पता दर्ज था जब पुलिस वहां पहुंची तो पता चला कि यह मकान पहले ही बक चुका है। और जिसने मकान खरीदा है वह भी परेशान है उसके पास उधारी मांगने वाले आ रहे हैं।
Leave a comment