Fire: आठनेर। विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम गुनखेड़ में तब अफरा- तफरी मच गई जब शार्ट सर्किट से 11 केवी बिजली लाइन के तार टूटकर जमीन पर गिर गये। इससे खेतों में आग लग गई। मिली जानकारी अनुसार सतीष वामनकर की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड पायलेट सुनील सावंत फायरमैन, अमित बारस्कर, गुणवंत वागद्रे ने गुनखेड़ निवासी किसान देवी बारस्कर सहित किसानों के खेतों में फैली आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि लगभग 50 एकड़ से अधीक में आग फैली थी गनीमत रहीं कि बड़ा नुकसान नहीं हुआ। वरना तार गिरने से बड़ी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता था।
Leave a comment