Wednesday , 12 March 2025
Home Uncategorized Theft: गायत्री नगर में दिन दहाड़े लाखों की चोरी
Uncategorized

Theft: गायत्री नगर में दिन दहाड़े लाखों की चोरी

गायत्री नगर में

सोने-चांदी के जेवर और नकदी लेकर फरार हुए चोर

Theft: आठनेर। गायत्री नगर निवासी एक महिला के घर में दिनदहाड़े चोरी की घटना सामने आई है। अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोडक़र सोने-चांदी के आभूषण और नगद राशि पर हाथ साफ कर दिया। घटना के बाद पीड़ित महिला ने स्थानीय पुलिस थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।


मजदूरी करती है महिला


पुलिस ने बताया कि गायत्री नगर आठनेर निवासी महिला सुशीला भटकरे मेहनत-मजदूरी और घरेलू काम करके अपना जीवनयापन करती हैं। सुबह मजदूरी करने ग्राम खापा गई थीं। जब वह शाम करीब 4:30 बजे अपने घर लौटीं, तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाने पर पाया कि सारा सामान बिखरा पड़ा था और घर के अंदर चोरी हुई थी।


यह सामान किया चोरी


सूने मकान में सेंध लगाकर चोरों ने सोने के दो मंगलसूत्र, एक सोने की चेन, दो जोड़ी चांदी की पैर पट्टी, एक सोने की अंगूठी, नकद पैसे, इसके अलावा, पलंग पेटी में रखी उनकी बेटी की शादी की एलबम में भी नकदी रखी थी, जिसे चोर उठा ले गए। महिला ने घर के आसपास और अन्य जगहों पर काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।


थाने में की गई शिकायत


चोरी की घटना के बाद पीडि़त महिला ने अपने बेटे अजय भटकरे और उसके दोस्त रुपेश बर्डे के साथ स्थानीय आठनेर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। महिला ने पुलिस से अनुरोध किया कि जल्द से जल्द मामले की जांच कर चोरों को पकड़ा जाए और उनका गहना एवं नकदी वापस दिलाई जाए। आठनेर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।


स्थानीय निवासियों में डर


दिन दहाड़े हुई इस चोरी की वारदात से गायत्री नगर इलाके के निवासियों में डर का माहौल है। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस को अधिक सतर्कता बरतनी चाहिए और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करनी चाहिए।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Diesel theft: डीजल चोरी की घटनाएं बढ़ी

घोड़ाडोंगरी में ट्रक से 16 सेकेंड में ईंधन गायब Diesel theft: डीजल...

Arrested: गौ-तस्करी का प्रयास विफल

थाना मोहदा पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार Arrested: दामजीपुरा/थाना मोहदा...

Reward: लहसुन चोरी करने वाले चोर पर किसान ने रखा 50 हजार का इनाम

Reward: खेड़ीसावलीगढ़ । समीपस्थ ग्राम जीन बोरगांव निवासी रितेश खा के बिटिया...

Crop ruined: किसानों की चिंता: टमाटर-गोभी के दाम गिरने से खेतों में फसल बर्बाद

Crop ruined: आठनेर- रसोई में सबसे ज्यादा पसंद करने वाली सब्जी टमाटर...