ग्रामीणों में कौतुहल का विषय बनी घटना
Curiosity: खेड़ी सांवलीगढ़ /मनोहर अग्रवाल। आम तौर पर लोग सांप को देखकर उससे डर जाते हैं और उसे मारने की कोशिश करते हैं। लेकिन बैतूल में सर्पमित्र विशाल विश्वकर्मा के द्वारा जीवों के प्रति संवेदनाएं जाग्रत करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत आज एक प्यासे कोबरा को उन्होंने बोतल से पानी पिलाया। जिसे देखकर लोगों को काफी आश्चर्य हुआ। कोबरा भी बड़े इत्मिनान से बोतल से पानी पीते हुए दिखाई दिया।
देखे वीडियो
यह घटना कल को की ग्राम दाभेरी निवासी आकाशराव गीद के घर की है। घर में सर्प दिखाई देने पर मित्र विशाल विश्वकर्मा को सूचना दी गई। श्री विश्वकर्मा मौके पर पहुंचे और उन्होंने कोबरा का रेस्क्यू करने बाद उसे बोतलसे ठंडा पानी पिलाया जो चर्चा का विषय बना हुआ है।

विशाल विश्वकर्मा ने बताया कि जब रेस्क्यू करो तो सर्प उत्तेजित हो जाता है और हमला करने कोशिश करता है इससे समझ में आ जाता है कि या तो वह भूख है अथवा प्यासा है। उसको नार्मल करने को सबसे अच्छा तरीका है कि उसे पानी पिला दो। श्री विश्वकर्मा ने बताया कि गर्मी का मौसम शुरू हो गया है इसके कारण सांप ठण्डे स्थानों पर जाते हैं। दाभेरी में भी जब कोबरा का रेस्क्यू किया तो वह आक्रमक हो गया था तब उसे बोतल से ही ठण्डा पानी पिलाया जिसके बाद वह नार्मल हो गया। श्री विश्वकर्मा ने बताया कि कोबरा को जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सांप दिखाई देने पर उससे छेड़छाड़ की कोशिश ना करते हुए सर्पमित्रों को इसकी सूचना दें वरना दुर्घटना घट सकती है। इसके अलावा किसी को भी सांप डंसता है तो उसे तत्काल सरकारी अस्पताल ले जाए और उसका उपचार कराएं।
Leave a comment