Friday , 5 September 2025
Home Uncategorized Trouble: दुनावा में बैल बाजार बंद होने से बढ़ी किसानों की परेशानी
Uncategorized

Trouble: दुनावा में बैल बाजार बंद होने से बढ़ी किसानों की परेशानी

दुनावा में बैल बाजार बंद होने से बढ़ी

जनसुनवाई में किसानों ने की बाजार प्रारंभ करने की मांग

Trouble: मुलताई। विधानसभा क्षेत्र की सबसे बड़ी दुनावा पंचायत में वर्षों से बैल बाजार लग रहा है जहां दूर दूर से किसान आकर बैलों की खरीदी बिक्री करते हैं। विगत कुछ समय पूर्व बैल बाजार प्रशासन द्वारा बंद करा दिया गया है जिससे दुनावा सहित आसपास के कई गांवों के किसान परेशान हो गए हैं। इधर बैल बाजार बंद होने से पंचायत को भी राजस्व की क्षति हो रही है। पूरे मामले में पंचायत एवं किसानों द्वारा मंगलवार मुलताई में जनसुनवाई के दौरान ज्ञापन के माध्यम से पुन: बैल बाजार प्रारंभकरने की मांग की गई है। सरपंच नीलम पलाश कड़वे ने बताया कि दुनावा पंचायत का रख रखाव बैल बाजार से प्राप्त राजस्व से संचालित होता है लेकिन प्रशासन द्वारा बिना ठोस कारण के अचानक बैल बाजार बंद करा दिया गया है जिससे एक तरफ जहां पूरे क्षेत्र के किसानों को परेशानी हो रही है वहीं पंचायत को भी राजस्व की क्षति हो रही है।
सरपंच द्वारा एसडीएम से बैल बाजार प्रारंभ करने की मांग की गई है। इधर किसानों चेतन, शिवाजी मनीराम, बलराम, कुंदन पंवार, रामजी, नीलू पंवार, नान्हू कौशिक , अर्जुन पंवार, अनिल सरोदे सहित बड़ी संख्या में किसानों ने बताया कि बैल बाजार बंद होने से किसानों को मवेशी की खरीदी बिक्री की परेशानी हो रही है जिससे बाजार प्रारंभ कराया जाए। गौरतलब है कि दुनावा में विगत 70 वर्षों से बैल बाजार संचालित हो रहा है जिसमें दुनावा सहित पूरे विधानसभा क्षेत्र से किसान पहुंचकर बैलों की खरीदी बिक्री करते हैं लेकिन विगत कुछ समय पूर्व प्रशासन द्वारा अचानक बैल बाजार बंद कराने का फरमान जारी करने से किसानों की परेशानी बढ़ गई है।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Respect: शिक्षकों के मार्गदर्शन में देश प्रगति की राह पर: दुर्गादास उइके

रिटायर्ड शिक्षकों को मिला सम्मान, शिक्षा सेवा के 25 वर्षों से चल...

Complaint: काशी तालाब की जमीन पर न्यायालय के स्थगन आदेश के बावजूद निर्माण शुरू

वार्डवासियों और पार्षद ने की कलेक्टर-तहसीलदार से की शिकायत Complaint: बैतूल। बैतूल...

Arrested: नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला पकड़ाया

दरोगा अगरिया सीधी ले गया था भगाकर Arrested: बैतूल। नाबालिग को भगाकर...

BJP President: बीजेपी अध्यक्ष पद की दौड़ तेज: फडणवीस, रूपाला और धर्मेंद्र प्रधान के नाम चर्चा में

BJP President: नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के बाद बीजेपी...