मंडई जोड़ पर हुआ हादसा, यात्री सुरक्षित
Accident:चिचोली। बैतूल- इन्दौर राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर चिचोली के पास मंडई जोड़ पर आज सुबह 3 से 4 बजे के दौरान एक निजी कंपनी की यात्री बस बेकाबू होकर फोरलेन के डिवाईडर से टकराने के बाद पलट गई। डिवाडर से टकराने की आवाज सुनकर ग्रामीण घटना स्थल पहुंचे एव पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी यात्रियों का बाहर निकाला। दुर्घटना में किसी यात्री को चोट नहीं आई है। सभी को दूसरे वाहन से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
जानकारी के अनुसार सुबह करीब 3 से 4 बजे के आसपास फोरलेन के मंडाई जोड पर पीथमपुर से आठनेर जा रही निजी कंपनी की यात्री बस (एमपी 09 पीए 1260) पलट गई। बस के पहिए डिवाइडर से टकराने से यह हादसा हुआ। घटना स्थल से सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला। चिचोली थाने के एसआई संतोष सिंह रघुवंशी ने बताया कि किसी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई। सीएचसी के बीएमओ राजेश अतुलकर ने पुष्टि की कि अस्पताल में कोई घायल नहीं लाया गया।
Leave a comment