Saturday , 15 February 2025
Home Uncategorized Anubhuti Program: अनुभूति कार्यक्रम में बच्चों ने की जंगल की सैर
Uncategorized

Anubhuti Program: अनुभूति कार्यक्रम में बच्चों ने की जंगल की सैर

अनुभूति कार्यक्रम में बच्चों ने की

वन्य प्राणियों सहित वनस्पतियों की दी जानकारी

Anubhuti Program: बैतूल। उत्तर बैतूल वनमंडल के वन परिक्षेत्र बैतूल में वन मंडलाधिकारी उत्तर बैतूल नवीन गर्ग, भा. व. से. के निर्देशन में महारूख झरना, चिखलार स्थल पर स्कूली बच्चों के लिए द्वितीय अनुभूति कैंप आयोजित किया गया। कैम्प में पी. एम.श्री शा.म. ल.बा. कन्या विद्यालय बैतूल एवं सुभाष हायर सेकेंडरी स्कूल बैतूल के 125 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवा भारती के राष्ट्रीय सचिव एवं रेडक्रॉस सोसायटी के महासचिव समाज सेवी रामेन्द्र सिंह घुरैया रहे। कैंप में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम शामिल थे।
छात्र-छात्राओं में वनों के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु उन्हे नेचर ट्रेल पे ले जाया गया जहाँ मास्टर ट्रेनर श्री बी आर भोरपी, सेवानिवृत्त वनपाल एवं वन विभाग के कर्मचारियों ने उन्हें विभिन्न वनस्पतियों, वन्यजीवों के बारे मे जानकारी दी। वन एवं वन्यजीवों के संरक्षण के प्रति जागरूकता बढऩे के उद्देश्य से एक प्रश्नोत्तरी, चित्रकला प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
छात्र-छात्राओं को मध्य प्रदेश टाइगर फाउंडेशन सोसाइटी द्वारा रचित डोक्यूमेंट्री वनरक्षक का प्रदर्शन भी किया गया। उन्हें वन विभाग विभिन्न कार्यो से अवगत करवाया गया। बच्चों को सर्प मित्र विशाल विश्वकर्मा ने सांपों से जुड़ी भ्रांतियों के बारे में भी बताया। छात्र छात्राओं द्वारा भी गायन एवं समूह नृत्य की प्रस्तुति दी गयी। अनुभूति का थीम सॉंग हम हैं बदलाव मुख्य अतिथि समेत सभी अधिकारियों और बच्चों ने गाया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामेन्द्र सिंह घुरैया ने अपने उद्बोधन में छात्र छात्राओं को भारतीय संस्कृति में वनों का महत्व समझाया। उन्होंने कहा की हर व्यक्ति को अपने जीवन में कम से कम तीन वृक्ष अवश्य लगाने चाहिए। वन मंडलाधिकारी उतर बैतूल नवीन गर्ग, भा. व. से ने छात्र छात्राओं को पर्यावरण एवं पारिस्थितिकीय तंत्र का महत्व समझाया एवं अपने दैनिक जीवन में पर्यावरण अनुकूल परिवर्तन लाने हेतु प्रेरित किया गया।
परिक्षेत्र अधिकारी, बैतूल विनोद जाखड़, भा.व.से द्वारा सभी मुख्य अतिथियों, शिक्षकों, बच्चों एवं बैतूल परिक्षेत्र के सभी स्टाफ का आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि एवं वन अधिकारियों ने बच्चों के साथ भोजन भी किया। इस दौरान वन विभाग द्वारा संपोषित अरण्य स्वयं सहायता समूह भौंरा द्वारा निर्मित महुआ बिस्किट का वितरण भी किया गया। उपवनमंडलाधिकारी बैतूल अजय वाहने द्वारा बच्चों को वनों की रक्षा करने की शपथ दिला कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Ram Mudra: महाकुंभ से उठी पुकार- भारत में भी चले राम मुद्रा

Ram Mudra: भारत में भगवान श्रीराम की फोटो वाले नोट जारी करने...

Test: पूर्व सीएम केजरीवाल के बंगले में रिनोवेशन की होगी जांच

Test: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के फ्लैग स्टाफ रोड स्थित...

Betul News: लायंस क्लब शुरू करेगा धर्मार्थ चिकित्सालय

कल होगा भूमिपूजन Betul News: बैतूल। समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी लायंस...

Toll Plaza: टोल प्लाजा से घिरी बैतूल की चर्तुभुज सीमा

बैतूलवासियों के साथ एनएचएआई का अन्याय, छिंदवाड़ा पर विशेष कृपा Toll Plaza:...