Arrested: बैतूल। शादी का झांसा देकर मुकरने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि 6 मार्च को फरियादिया ने थाना कोतवाली बैतूल में आकर रिपोर्ट किया कि उनको शादी का झांसा देकर सागर पिता रमेश कारोसिया के द्वारा लगातार बुरा काम किया जा रहा था। उसके द्वारा शादी करने से मना करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसकी रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रं. 271/2025 धारा 69,351(2) बीएनएस का आरोपी सागर कारोसिया पिता रमेश कारोसिया उम्र 28 साल निवासी शास्त्री वार्ड सदर बैतूल के विरूध्द मामला पंजीबध्द किया गया था। कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा आरोपी 7 मार्च 2025 को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली निरीक्षक रविकांत डेहरिया, एसआई चित्रा कुमरे , प्रधान आरक्षक 191 ललिता, महिला आरक्षक 665 लीमा की विशेष भूमिका रही है।
Leave a comment