लक्षण दिखाई देने पर त्वरित कराए जांच
Awareness: बैतूल। टीबी की बीमारी को लेकर पूरे देश में चलाई जा रहे जागरूकता अभियान के तहत 100 दिन निक्षय शिविर अभियान चलाया जा रहा है। इसमें पूरे देश में 347 जिले जिनमें मध्यप्रदेश के 23 जिले शामिल हैं। अभियान को लेकर आज आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी डॉ. आनंद मालवीय ने बताया कि 5 दिसम्बर से शुरू हुए इस अभियान के तहत बैतूल जिले में 500 मरीज चिन्हित हुए हैं और उनका इलाज शुरू हो गया है। वर्तमान मेंं 907 एक्टिव पेशेंट हैं जिन्हें उपचार दिया जा रहा है।
डॉ. मालवीय ने बताया कि अभियान के तहत ऐसे जोखिम वाले व्यक्ति जिन्हें टीबी की बीमारी होने की संभावना हो सकती है उनकी स्क्रीनिंग की जा रही है। जिनमें पुरानी टीबी के मरीज, उनसे संपर्क वाले व्यक्ति, शुगर के मरीज, हाईपर टेंशन के मरीज, धूम्रपान करने वाले, कम वजन वाले व्यक्ति, कैंसर, डायलेसिसि मरीजों की भी स्क्रीनिंग की जा रही है कि कहीं इनमें टीबी की बीमारी तो नहीं है। जिनके लक्षण दिखाई देते हैं उनकी जांच एक्सरे और बलगम जांच कर की जा रही है। इसके साथ ही ऐसे व्यक्ति की जांच में पुष्टि होती है तो उनका उपचार प्रारंभ किया जाता है। पत्रकारवार्ता के दौरान मीडिया अधिकारी श्रीमती श्रुति गौर तोमर, पीएम टीबी कॉर्डिनेटर प्रमोद दरवाई, उपमीडिया महेश गुबरेले, फार्मासिस्ट परपचे सहित अन्य मौजूद थे।
Leave a comment