स्टेशन की पार्किंग में खड़ी थी कार, आरपीएफ किया ट्रेस
Betul Chori News – आमला – इटारसी से एक अर्टिका कार को चुराकर चोर ने आमला में रेलवे स्टेशन की पार्किंग में खड़ी कर दी थी। आरपीएफ आमला ने उक्त कार को ट्रेस के उसके मालिक से संपर्क करने पर ज्ञात हुआ कि कार इटारसी से चोरी हुई थी।
उपनिरीक्षक शिवराम सिंह ने बताया कि अॢटका एमपी 05 सीए 7408 संदिग्ध हालत में पार्किंग में खड़ी दिखाई दी। पार्किंग ठेकेदार से पूछने पर राहुल ने बताया कि कार कई दिनों से खड़ी हुई है।
- Also Read – Railway Platform – निर्दई महिला की करतूत, 3 साल की बच्ची को रेलवे ट्रैक पर धकेला, हैरान कर देगा वीडियो
उक्त गाड़ी का नंबर ट्रेस कर उसके मालिक से संपर्क किया गया तो मालिक ने बताया कि चोर 20 फरवरी को इटारसी से चोरी हो गई थी। उपनिरीक्षक शिवराम सिंह ने जब आमला में गाड़ी होने की सूचना दी तब गाडी मालिक एफआईआर सहित अन्य कार से संबंधित दस्तावेज लेकर इटारसी थाने पहुंचा। इटारसी पुलिस आगे की कार्यवयाही कर रही है।
Leave a comment