पड़ोसी के खेत का पानी घुस रहा खेत में, पंचायत भवन में रहने को मजबूर
Betul News – झल्लार – ग्राम पंचायत और पटवारी मदद नही कर रहे है जिसके कारण बुजुर्ग दंपत्ति का जीवन बेहाल हो गया है। मामला टप्पा तहसील झल्लार की ग्राम पंचायत बासनेर खुर्द का है। जहां अपना घर होने के बावजूद भी पंचायत भवन में रहकर अपना जीवन का गुजर बसर करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग काशीराम नवसरकार और उनकी पत्नी श्रीमति सांता नवसरकार के पास गांव में छोटा सा घर है।
बेमौसम बारिश बनी मुसिबत | Betul News
लेकिन बेमौसम बारिश इनके लिए मुसिबत बनी हुई है। घर के पीछे खेत मालिक ने मनमानी करते हुए। खेत की मुंडेर को बुजुर्ग दंपत्ति के घर के पीछे मोड़ दिया है जिसके कारण पानी इनके घर मे घुस जाता है और घर में रखा सामान भी खराब हो जाता है। बुजुर्ग दंपत्ति का बेटा इन्हें छोड़कर महाराष्ट्र चला गया है। घर मे पानी भरने के कारण इनको पंचायत भवन में गुजर बसर करनी पड़ती है।
- Also Read – Kisan Ka Desi Jugad – भेड़ बकरी चराने का ये नायब तरीका देखा नहीं होगा, देसी जुगाड़ की मिसाल
पटवारी को दिए आवेदन | Betul News
इनके पास वृद्धा पेशन के अलावा आय का दूसरा जरीया भी नही है। बुजुर्ग दंपत्ति बताते है कि ग्राम पंचायत और पटवारी को आवेदन दिए है। ना तो उनकी कोई आर्थिक मदद होती है और न ही पीछे के खेत मालिक के खिलाफ कार्रवाई हो रही है।
Leave a comment