Friday , 24 January 2025
Home बैतूल आस पास Betul News – पेड़ पर फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या
बैतूल आस पासमध्यप्रदेश

Betul News – पेड़ पर फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या

रस्सी की सहायता से शव को नीचे उतारा

Betul Newsबैतूल – रेलवे स्टेशन के बाजू में स्थित पुराने गोदाम के पास पेड़ पर एक युवक ने लगभग 30 से 35 फीट की ऊंचाई पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर गंज पुलिस मौके पर पहुंची और वहां के लोगों की सहायता से रस्सी के माध्यम से युवक के शव को नीचे उतारा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बैतूल के रेलवे स्टेशन के बाजू में स्थित पुराने गोडाउन के पास एक पेड़ पर एक अज्ञात युवक ने लगभग 30 से 35 फीट की ऊंचाई पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रेलवे पुलिस ने इसकी सूचना गंज पुलिस को दी तभी मौके पर गंज पुलिस पहुंची और वहां के लोगों के सहायता से रस्सी के माध्यम से युवक के शव को नीचे उतारा गया। इसके बाद शव का पंचनामा कर शव जिला अस्पताल लाया गया है जहां पर शव का पोस्टमार्टम कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

गंज टीआई ए.बी मर्सकोले जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे पुलिस जीआरपी के द्वारा सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति रेलवे प्लेटफार्म के बाजू में पुराने गोदाम के पास स्थित पेड़ पर लगभग 30 से 35 फीट की ऊंचाई पर एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा फांसी लगा ली गई है। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर लोगों की मदद से शव नीचे उतारा गया। बॉडी को देखने में ऐसा लग रहा है कि इसका मानसिक संतुलन कुछ ठीक नहीं था इसकी अभी पहचान नहीं हुई है। हमालों से भी पूछताछ की जाएगी क्योंकि मृतक युवक कुछ हमाल तरह का भी लग रहा है। फिलहाल मार्ग पंचनामा तैयार कर शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा उसके बाद में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Crime news:रेत के लेनदेन को लेकर चली गोली, फायरिंग में युवक घायल

विवाद में चार फायर हुए ,पुलिस पहुंची मौके पर शाहपुर(शैलेंद्र गुप्ता)जिले के...

Betul news:बैतूलबाजार से दूसरे जिला अध्यक्ष बने सुधाकर पंवार

भाजपा में पंवार समाज को दो प्रमुख पद मिले बैतूल। लंबे समय...

Betul BJP News : सुधाकर पवार बने भाजपा जिला अध्यक्ष 

Betul BJP News – बैतूल: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बैतूल जिले के...