Betul News: भीमपुर। विकासखंड भीमपुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत चिखली की गौशाला में बरती जा रही लापरवाही के चलते आए दिन गायों की मौत हो गई है। गौशाला का संचालन करने वाली एजेंसी ग्राम पंचायत भी गायों को सुविधा देने के बजाए चारा-पानी तक नहीं दिया जा रहा है जिससे उनकी मौत हो गई है। गौशाला में हुई पांच गायों की मौत के बाद गायों के शव को स्कूल के आसपास फेंक दिया गया है जिससे बदबू के कारण स्कूल के विद्यार्थी सहित स्टाफ खासा परेशान हो गया है।
शिक्षकों ने तहसीलदार से की शिकायत
शिक्षकों ने नायब तहसीलदार भीमपुर को एक पत्र लिखकर वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए बीमारी फैलने की भी आशंका जताई है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में कक्षा 9 वीं की परीक्षा चल रही है ऐसे में प्रतिदिन सैकड़ों बच्चों का स्कूल आना-जाना लगा हुआ है लेकिन दुर्गंध की वजह से सभी परेशान हो रहे हैं।
बीमारी फैलने की आशंका
बीमारी की आशंका को लेकर सीईओ भीमपुर एवं कलेटर से भी शिकायत की गई है। शिकायत में कहा गया है कि एजेंसी ग्राम पंचायत गौशाला के संचालन में भारी लापरवाही कर रही है। शिकायत में मृत गायों को दफनाने की मांग की है ताकि दुर्गंध और बीमारी से लोग बच सकें।
सचिव बोले नहीं है जानकारी
जब इस संबंध में ग्राम पंचायत चिखली के सचिव मंगू सिंह से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि मैं अभी नया आया हूं। पूर्व सचिव ने रिकॉर्ड और लेटर नहीं दिया है। जबकि मैं दो-दो बार लेटर लिख चुका हूं लेकिन मुझे पंचायत का रिकॉर्ड नहीं दिया जा रहा है। मुझे नहीं पता है कि गौशाला में कितनी गाय है? या करना है? और गौशाला कहां पर है?
Leave a comment