Cyber fraud: बैतूल। गंज क्षेत्र में एक वरिष्ठ नागरिक के साथ होने वाले बड़े साइबर फ्रॉड प्रयास को थाना कोतवाली और साइबर सेल बैतूल ने त्वरित कार्रवाई और सजगता से विफल कर दिया। वरिष्ठ नागरिक अशोक कुमार जैन उम्र 70 वर्ष के मोबाइल पर फर्जी बैंक एप इंस्टॉल करवाने और ओटीपी प्राप्त करने की कोशिश की जा रही थी। खतरे को भांपते ही श्री जैन ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया। सूचना मिलते ही थाना कोतवाली प्रभारी रविकांत डेहरिया अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और साइबर सेल बैतूल से दीपेन्द्र सिंह ने तत्काल तकनीकी सहायता प्रदान की।
पुलिस टीम ने न केवल फर्जी एप हटवाया बल्कि श्री जैन को साइबर सुरक्षा और जागरूकता संबंधी आवश्यक जानकारी भी दी। पुलिस की फुर्ती और प्रोफेशनलिज़्म के कारण किसी भी प्रकार की आर्थिक हानि नहीं हुई।
पुलिस विभाग ने की अपील
अनजान लिंक, ई-मेल या फाइल पर क्लिक न करें। ओटीपी, पासवर्ड या बैंक जानकारी किसी से साझा न करें। संदिग्ध गतिविधि की तुरंत थाना या साइबर सेल को सूचना दें। पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल एन. झारिया ने थाना कोतवाली टीम व साइबर सेल के इस साहसिक, समयबद्ध और संवेदनशील कार्य की सराहना की है और नागरिकों से साइबर अपराध के प्रति सतर्क रहने की अपील की है।
Leave a comment