संघ कार्यालय में होती है भारत माता की मूर्ति की स्थापना
Demand: बैतूल। भारतीय हिंदू जन जागरण वाहनी ने बैतूल के सदर क्षेत्र में भारत माता मंदिर एवं धार्मिक आयोजनों के लिए एक हाल निर्माण हेतु 8000 वर्गफुट शासकीय नजूल भूमि आवंटित करने की मांग की है। इस संबंध में भारतीय हिंदू जन जागरण वाहनी के पदाधिकारियों ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नारायण मालवी ने बताया कि संगठन में भारत माता के मंदिर के लिए सदर क्षेत्र स्थित छिन्नमाता मंदिर के समीप रिक्त शासकीय नजूल भूमि (शीट नं. 35, प्लॉट नं. 26, रकबा 42270 वर्गफुट) में से 8000 वर्गफुट भूमि भारत माता मंदिर एवं धार्मिक आयोजनों के लिए स्थायी रूप से मांगी है। संगठन ने स्पष्ट किया कि वे शासन के सभी नियमों का पालन करेंगे।
भारतीय हिंदू जन जागरण वाहनी बैतूल नगर में भारत माता मंदिर की स्थापना के लिए कृत संकल्पित है। संगठन भी सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए यह पहल करता है। इस संबंध में भूमि की मांग के ज्ञापन की प्रतिलिपि भाजपा के प्रांतीय संगठन मंत्री हितानंद शर्मा और बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल को भी भेजी गई है। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश अध्यक्ष नारायण मालवी, अनूप पारली, शांतिलाल पटेल, कमलेश पवार, सुशील पवार, श्रीकांत पर्वत, राव कुलदीप सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।
संघ करता है प्रतिमा की स्थापना
भारतीय हिन्दू जन जागरण वाहनी ने अपने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भी अपने हर कार्यालय में भारत माता की मूर्ति स्थापित करता है, गौरतलब है कि पूरे विश्व में सनातन के लिए एक शताब्दी से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के करोड़ों स्वयं सेवक तन, मन, धन से जुटे हुए हैं और लंबे संघर्ष के बाद अब देश सनातन की ओर पूरी शक्ति से बढ़ रहा है। 2014 में केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद हिन्दुत्व के लिए जितना कार्य हुआ है उतना आजादी के बाद कभी नहीं हुआ। और धीरे-धीरे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का परिश्रम रंग ला रहा है। प्रयागराज में 144 साल बाद लगे महाकुंभ 66 करोड़ से अधिक सनातनियों का पहुंचना इसका सबसे बड़ा प्रमाण है।
Leave a comment