Betul News – बैतूल जिले के अंतर्गत आने आठनेर थाना क्षेत्र में आज एक भीषण हादसा हो गया जिसमे की एक बस एक मकान में जा घुसी जिससे की वहां रखी एक बाइक और घर क्षतिग्रस्त हो गए। अब सिलसिलेवार तरीके से समझने की कोशिश करते हैं की आखिर घटना घटित किस तरह हुई।
दरअसल आज सुबह रोज की तरह बस रोज की तरह सड़क किनारे खड़ी हुई थी जिसके बाद बस ड्राइवर बस को स्टार्ट करके उसका आयल हवा का प्रेसर बनाने लगा लेकिन अचानक बस आगे बढ़ने लगी हवा का प्रेसर नहीं बन पाने से बस का स्टेरिंग और ब्रेक काम नहीं कर रहे थे। जिससे की बस संभल नहीं पाई और सीधे जा कर के रिहायशी इलाके में सुभाष जायसवाल के मकान में घुस गई।
मकान से टकराई बस | Betul News
सुभाष जायसवाल के मकान में लाफ्टर से जा टकराई, एक बाइक और रखा हुआ सामान क्षतिग्रस्त हो गया। आठनेर से बैतूल रोड पर नगर परिषद का रोड डिवाइडर का कार्य प्रारंभ है, जिसमें सुभाष जायसवाल ने आपत्ति दर्ज की है। नगर परिषद ने रोड के बाजू में नाली का निर्माण कार्य भी नहीं किया है। आज दुर्घटना से पहले उसी आंगन में बच्चे खेल रहे थे। कुछ देर पहले ही बच्चे वहां से अलग हुए थे, जिससे कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई। नगर परिषद ने लोक निर्माण विभाग से डिवाइडर बनाने की अनुमति भी नहीं ली है।
Leave a comment