E-attendance: ग्वालियर। अब शिक्षकों को न सिर्फ दिसंबर माह का, बल्कि आने वाले सभी महीनों का वेतन ई-अटेंडेंस (ऑनलाइन उपस्थिति) के आधार पर ही मिलेगा। इसे लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने स्थिति स्पष्ट कर दी है। कई शिक्षकों का मानना था कि यह आदेश केवल नवंबर माह के लिए लागू था, लेकिन शिक्षा विभाग ने साफ कर दिया है कि यह व्यवस्था आगे भी जारी रहेगी।
शिक्षा विभाग ने 28 नवंबर को आदेश जारी कर शिक्षकों का वेतन ई-अटेंडेंस के आधार पर भुगतान करने के निर्देश दिए थे। नवंबर महीने में इसी आधार पर वेतन मिलने से जिले के अधिकांश शिक्षक प्रभावित हुए थे। कई शिक्षकों का 5 दिन से लेकर पूरे महीने तक का वेतन रुक गया था। इसके बाद विभाग की सख्ती का असर दिखा और शिक्षकों ने समय पर स्कूल पहुंचकर लॉग-इन और निर्धारित समय पर लॉग-आउट करना शुरू कर दिया।
शुरुआत में धीमी रही ई-अटेंडेंस
शुरुआत में जिले में ई-अटेंडेंस का प्रतिशत काफी कम रहा, लेकिन वेतन रुकने के बाद शिक्षकों में जागरूकता बढ़ी। अब महीने के अंत तक स्थिति में काफी सुधार देखने को मिला है।
90% तक पहुंची शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति
जैसे-जैसे दिसंबर माह के वेतन भुगतान की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे ई-अटेंडेंस का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है।
- 90 प्रतिशत शिक्षक और शाला प्रभारी ई-अटेंडेंस दर्ज कर रहे हैं
- अतिथि शिक्षकों की उपस्थिति 93 प्रतिशत तक पहुंच गई है
- केवल करीब 10 प्रतिशत शिक्षक और शाला प्रभारी अभी भी ऑनलाइन उपस्थिति नहीं लगा रहे हैं
क्यों बढ़ी ऑनलाइन उपस्थिति?
नवंबर माह में ई-अटेंडेंस के आधार पर वेतन मिलने से शिक्षकों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ा। इसी कारण अब शिक्षक आशंकित हैं कि यदि दिसंबर और आगे भी यही नियम लागू रहा तो उन्हें नुकसान हो सकता है। इसके चलते शिक्षक नियमित रूप से ई-अटेंडेंस लगाने लगे हैं। स्थानीय शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी और भोपाल स्थित लोक शिक्षण विभाग की भी ई-अटेंडेंस पर लगातार नजर बनी हुई है।
घोषणा पत्र देने में शिक्षक पीछे
शिक्षा विभाग ने 13 दिसंबर को आदेश जारी किया था कि जो शिक्षक नियमित ई-अटेंडेंस और लॉग-आउट करने का लिखित घोषणा पत्र देंगे, उनका नवंबर माह का रुका हुआ वेतन जारी कर दिया जाएगा।
हालांकि अब तक चारों ब्लॉकों में आधे से भी कम शिक्षकों ने अपने घोषणा पत्र जमा किए हैं। जिन शिक्षकों के घोषणा पत्र मिल रहे हैं, उनके वेतन बिल बनाकर कोषालय भेजे जा रहे हैं।
डीईओ का बयान
जिला शिक्षा अधिकारी हरिओम चतुर्वेदी ने बताया कि 26 दिसंबर, शुक्रवार को भी जिले के 90 प्रतिशत शिक्षकों ने ई-अटेंडेंस लगाई है। स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति अब संतोषजनक है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि दिसंबर ही नहीं, आगामी सभी महीनों का वेतन भी अब ई-अटेंडेंस के आधार पर ही दिया जाएगा। विभाग का प्रयास है कि शत-प्रतिशत शिक्षक ऑनलाइन उपस्थिति सुनिश्चित करें।
साभार…
Leave a comment