मदरसा, मंदिर सहित मकानों का किया था पक्का अतिक्रमण
Encroachment: मुलताई । नगर में मुख्य मार्ग पर स्थित पुराने अस्पताल की शासकीय भूमि पर प्रशासन द्वारा सख्ती से अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान वहां स्थित मदरसे का पक्का भवन सहित अन्य निर्माण एवं टीन शेड हटाए गए। बुधवार सुबह लगभग 7:00 बजे से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से नगर में हड़कंप मच गया और अतिक्रमण स्थल पर लोगों की भीड़ लग गई । नगर पालिका राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा 150 अधिकारी एवं कर्मचारियों की टीम के साथ पुराने अस्पताल की भूमि पर पहुंचकर तीन बुलडोजर मशीन से अतिक्रमण हटाना प्रारंभ किया गया।
एसडीएम अनीता पटेल ने बताया कि पुराने अस्पताल की भूमि पर वर्षों से कच्चा एवं पक्का अतिक्रमण काबिज है। वर्तमान में पुराने अस्पताल की भूमि को खाली कराके देने के आदेश है ,इसलिए पहले अतिक्रमण करियों को नोटिस देने के उपरांत अतिक्रमण नहीं हटने से बुधवार सुबह अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि उक्त भूमि पर मदरसे के भवन के अलावा एक मंदिर सहित कई पक्के अतिक्रमण है जिन्हें भी हटाया जा रहा है। उन्होंने बताया की शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटाकर जमीन खाली करके दी जा रही है इसके बाद प्रशासन द्वारा उक्त भूमि का उपयोग कैसे करना है इसके निर्देश आने पर कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर पालिका टीम तथा राजस्व के पूरे मामले के साथ पुलिस विभाग भी मुस्तैद नजर आया।
Leave a comment