Home देश Facial Hair Remove – आप अपने चेहरे के बालों को निकालना चाहते है तो उपयोग करे ये घरेलू नुस्खे का
देश

Facial Hair Remove – आप अपने चेहरे के बालों को निकालना चाहते है तो उपयोग करे ये घरेलू नुस्खे का

Facial Hair Removeयदि आपके चेहरे पर है अनचाहे बाल और आप उसे निकालना चाहते हो तो करे इस घरेलू नुस्खे का उपयोग जल्द ही आपके चेहरे के बालों से आपको छुटकारा मिल जाएगा और चेहरे पर अनचाहे बालों का होना कोई बड़ी बात नहीं है। चेहरे पर उगे हुए बाल आपके लुक को भी बिगाड़ते हैं।

ये घरेलू नुस्खे से मिलेगा चेहरे पर अनचाहे बालों से छुटकारा | Facial Hair Remove

यदि आप अपने चेहरे पर अनचाहे बालों का होना आपको पसंद नही है और आप इसे रिमूव करना चाहते है तो अभी आप इस घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल कर के आप इन अनचाहे बालों से जल्द से जल्द छुटकारा भी पा लेंगे। और कोई बड़ी टेंशन की भी बात नहीं है।

और आपके चेहरे पर उगे हुए बाल आपके लुक को भी बिगाड़ देते हैं। बालों से छुटकारा पाने के कई और भी तरीके हैं, जैसे थ्रेडिंग, वैक्सिंग और लेजर उपचार, लेकिन ये न तो सिर्फ महंगे है बल्कि अस्थायी रूप से भी होते हैं। साथ ही इसके कही पर भी प्रभाव हो सकते हैं।

ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं मां के जादुई पिटारे से चेहरे के बालों को हटाने के ये कुछ खास घरेलू उपाय। जिसका खर्च ना के बराबर होगा। और इसके परिणाम भी बहुत असरदार होंगे। जो कि आपकी त्वचा को भी नरिश करने और उन्हें प्राकृतिक चमक देने का काम भी करेंगे।

मसूर की दाल और संतरे का छिलका

चेहरे के महीन बालों से जल्द ही छुटकारा पाने के लिए आप मसूर की दाल में संतरे के छिलके के पाउडर को रात भर दूध में भिगोकर पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को 15 से 20 मिनट अपने चेहरे पर लगाने के बाद धो लें।

जई का आटा और केला | Facial Hair Remove

पके हुए केले के साथ जई के आटे को एक साथ मिलाकर उसका पेस्ट तैयार करें ले। और फिर आप अपने चेहरे पर इस पेस्ट को 15 मिनट तक इससे संक्रमित जगह पर इसकी मालिश भी करते रहेें। इससे आपके चेहरे के अनचाहे बाल तो हटेगें ही और आपके चेहरे की चमक भी बढ़ जाएगी।

पपीता और हल्दी

पपीते में एक चुटकी भर हल्दी के पाउडर को मिलाकर लगाने से चेहरे पर बाल बहुत ही ज्यादा हद तक हट जाते हैं। इससे आपका चेहरा सेहतमंद और चमकदार हो जाता है।

अंडा और मक्के का आटा | Facial Hair Remove

अंडे के सफेद भाग को मक्के के आटे और चीनी के साथ मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं। ये फेस मास्क की तरह ही ये भी काम करेगा। इससे जल्द ही आपके चेहरे के बाल हटना शुरू हो जाएगें और आपके चेहरे की चमक भी बढ़ जाएगी।

बेसन और गुलाब जल

बेसन में बेहतरीन अस्थायी गुण भी होते हैं। इसे गुलाब जल में मिलाकर अपने चेहरे पर लगाने से फेशियल और चेहरे पर बालों का भी बढ़ना कम होती है। इसे हफ्ते में कम से कम दो बार जरूर लगाया करें।

Source – Internet

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Oppo Reno 10 – सीरीज होगी भारत में लॉन्च, जाने इसके फीचर्स और डिजाइन

Oppo Reno 10 – अगले महीने लॉन्च होने वाले कई स्मार्टफोन सीरीज...

Farming – कम पानी में धान की खेती करना चाहते हैं तो अभी सीधी बुवाई की तैयारी

Farming – भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान ने वैसे तो इस...

Sawan Upay – इस बार सावन में करें ये 5 उपाय, आपकी सारी मन्नतें होगी पूरी

Sawan Upay – वैसे तो हिंदू धर्म में सावन का महीना बहुत...