Honda Mid Size SUV – होंडा की ये नई एसयूवी 6 जून 2023 को लॉन्च होने जा रही है कंपनी दावा कर रही है कि ये नई एसयूवी हुंडई क्रेटा को टक्कर देगी इस नई एसयूवी के लॉन्च होते ही इन कारों का बीते कुछ वर्षों में धीरे-धीरे होंडा कार्स इंडिया का पोर्टफोलियो घटकर सिर्फ दो कारों तक सीमित हो गया है।
मौजूदा समय में होंडा अपनी ये दो सेडान – अमेज और सिटी बेच रही है। लेकिन, अब कंपनी अगले महीने अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए एक नई मिड साइज एसयूवी पेश करने वाली है l
हुंडई क्रेटा आरआईवीएल राइवल होंडा एलिवेटेड – बीते कुछ सालों में धीरे -धीरे होंडा कार्स इंडिया का पोर्टफोलियो घटकर सिर्फ दो कारों तक सीमित हो गया है। मौजूदा समय में होंडा अपनी दो सेडान -अमेज और सिटी बेच रही है।
लेकिन, अब कंपनी अगले महीने अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए एक नई मिड साइज एसयूवी पेश करने वाली है। ऑल – न्यू होंडा एलिवेट एसयूवी 6 जून 2023 को भारत में डेब्यू करेगी। इसके ग्लोबल प्रीमियर से पहले जापानी कार निर्माता ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एसयूवी का आधिकारिक टीजर जारी किया है|
आगामी होंडा एलिवेट पांचवीं पीढ़ी की सिटी सेडान के साथ प्लेटफॉॅर्म साझा कर सकती है। इसकी लंबाई लगभग 4.2 मीटर से 4.3 मीटर तक हो सकती है।
इसमें विदेशों में बिकने वाली सीआर – वी और एचआर – वी एसयूवी के डिजाइन एमिलेंट्स नजर आ सकते हैं। उम्मीद की जा सकती है कि यह मिड – साइज एसयूवी काफी फीचर लोडेड होगी। इसे लेवल – 2 एडीएएस भी दिया जा सकता है। हालांकि, लेटेस्ट टीजर इमेज सिर्फ सामान्य इलेक्ट्रिक सनरूफ नजर आ रही है, न कि पैनोरमिक सनरूफ|
सिटी सेडान की तरह ही होंडा एलिवेट एसयूवी को दो पावर ट्रेन ऑप्शन के साथ लाया जा सकता है। पहला ऑप्शन 1.5.लीटर एनए पेट्रोल इंजन (121 बीएचपी) हो सकता है, जिसे 6 – स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स और सीवीटी के साथ जोड़ा जा सकता है।
वहीं, दूसरे ऑप्शन के रूप में दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ 1.5 – लीटर एटकिंसन साइकिल पेट्रोल स्ट्रांग हाइब्रिड यूनिट दी जा सकती है, इसमें ई – सीवीटी हो सकता है|
Source – Internet
Leave a comment