इस कार की हुई सबसे ज्यादा बिक्री
Hyundai verna – हुडंई वर्ना के लॉन्च होते ही इस गाड़ी ने बाजार में धमाल मचा दिया। कंपनी का दावा है कि इस कार के लॉन्च होते ही ये कार मार्केट में रॉकेत की तरह बिक रही है इस कार की सबसे ज्यादा बिक्री भारत में देखने को मिल रही है और के कार का न्यू लूक डिजाइन लोगो के मन को खूब भा रहा है। ग्राहक इस कार को खरीदने में कफी उत्साहित हो रहे है। इस कार के लॉन्च होते ही इस कार ने ग्राहकों की किस्मत बदल डाली है।
बेस्ट सेलिंग सेडान हुंडई के लिए दांव सही साबित होता दिख रहा है क्योंकि कंपनी की वरना सेडान (हुडंई वर्ना) ने नए अवतार में आते ही ग्राहकों को लुभाना शुरू कर दिया है।
इस कार के प्रति लोगो में काफी उत्साह देखा जा रहा है | Hyundai verna
कंपनी ने इस नई हुडंई वर्ना को लॉन्च करने के बाद यह देखा है कि इस कार के प्रति लोगो में इस कार को खरीदने में काफी उत्साह और उमंग देखा जा रहा है। मिड साइज सेडॉन कार भारतीय मार्केट में एसयूवी कारों की डिमांड बढ़ने की वजह से सेडान कारों की बिक्री में अचानक भारी गिरावट देखने को मिली है। अधिकतर कंपनियां अपनी सेडान कारों से छुटकारा पाने में लगी है, वहीं हुंडई और होंडा जैसी कंपनियों ने इस सेगमेंट में खुद को बनाए रखने के लिए कुछ समय पहले ही अपनी गाड़ियों को अपडेट किया है।
हुंडई के लिए दांव सही साबित होता दिख रहा है क्योंकि कंपनी की वरना सेडान (हुडंई वेरना) ने नए अवतार में आते ही ग्राहकों को लुभाना शुरू कर दिया है। आइए नजर डालते हैं अप्रैल महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली मिडसाइज सेडान कारों (बेस्ट सेलिंग मिड-साइज सेडान ) की लिस्ट।
कंपनी से सेडान को कुछ समय पहले ही अपडेट किया | Hyundai verna
दूसरे पायदान पर होंडा सिटी रही है जिसकी पूरे महीने में सिर्फ 1920 यूनिट ही बिक पाई। होंडा ने भी अपनी सिटी सेडान को कुछ समय पहले अपडेट किया है। पिछले साल अप्रैल के मुकाबले इसकी बिक्री में 16 फीसदी की गिरावट हुई है।
लिस्ट में तीसरे नंबर पर स्कोडा स्लाविया और चौथे पर फोक्सवैगन वर्टुस रहीं। इन कारों की बीते महीने क्रमश: 1,586 यूनिट और 1,481 यूनिट बिकी हैं।
हुडंई वर्ना की कीमत और इंजन | Hyundai verna
हुंडई वर्ना की कीमत 10.90 लाख रुपये से 17.38 लाख रुपये (एक्स – शोरूम पैन इंडिया) है। यह 528 लीटर के बूट स्पेस के साथ आती है। हुडंई इसे सात मोनोटोन और दो डुअल – टोन रंग विकल्पों में पेश करती है।
वरना में दो पेट्रोल इंजन विकल्प मिलते हैं: एक नया 1.5 – लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन (160 पीएस/ 253 एनएम) और एक 1.5 – लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड यूनिट।
Source – Internet
Leave a comment