Tuesday , 8 October 2024
Home देश IPhone 13 Discount – कम कीमत में खरीदे आईफोन 13 का सबसे अच्छा सौदा !
देशबिज़नेस

IPhone 13 Discount – कम कीमत में खरीदे आईफोन 13 का सबसे अच्छा सौदा !

IPhone 13 Discountअगर आप आईफोन 13 को खरीदने का विचार कर रहे है तो ये महत्वपूर्ण जानकारी आपके लिए बेहद आवश्यक है। हम आपको यहां पर आईफोन 13 पर सबसे अच्छा और सबसे सस्ता सौंदा! ऑफर दिया जा रहा है। यदि आप आईफोन खरीदने का विचार कर रहे है तो आप इस आईफोन की कीमत देखकर हमेशा पीछे हट जाते हैं तो अब आप अपने सपने को अवश्य ही पूरा कर सकते हैं।

अब आप एपल का आईफोन 13 बहुत ही कम कीमत पर आप खरीद सकते हैं जो आपको बजट के अनुसार आप प्राप्त कर सकते है। दरअसल अगर आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन और फ्लिपकार्ट से आईफोन 13 की खरीदी करते है तो आप इस बैंक के प्रस्ताव का लाभ भी ले सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आप आईफोन 13 को अपने बजट के अनुसार कैसे खरीद सकते हैं और प्लेटफॉर्म आपको कितना डिस्काउंट आफर भी कर रहा है।

आईफोन 13 अमेजन और फ्लिपकार्ट पर | IPhone 13 Discount

आईफोन 13 फ्लिपकार्ट और अमेजन पर 61,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लिस्ट किया गया है। एप्पल के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर पर इस फोन की कीमत 69,900 रुपये है। इसका मतलब है कि आप को दोनों ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 7,901 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट का लाभ उठाने का आपको मौका मिल रहा है। एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड पर 2,000 रुपये का एडीशनल डिस्काउंट का लाभ भी आप ले सकते हैं। यानी अब इसकी कीमत 59,999 रुपये ही रह जाती हैण् ये ऑफर अमेजान और फ्लिपकार्ट दोनों प्लेटफॉर्म्स पर मिल रहे हैं।

क्रोमा और विजय सेल पर मिल रहा ज्यादा दाम में

क्रोमा और विजय सेल ने आईफोन को 62,990 और 62,900 रुपये में लिस्ट किया है। रिलायंस डिजिटल इसे 64,900 रुपये में ऑफर कर रहा है, जो बाकी सभी ऑनलाइन स्टोर्स से ज्यादा है। ऐसे अगर आप अपने पैसे बचाना चाहते हैं तो अमेजन या फ्लिपकार्ट से खरीदकर अपना फायदा भी कर सकते हैं।

आईफोन13 के फीचर्स और क्वालिटी | IPhone 13 Discount

आईफोन13 में आपको 6.1 इंच की लिक्विड रेटिना डिस्प्ले, वाइड नॉच मिलता है। आईफोन 13, ए15 बायोनिक चिपसेट से लैस है और इसमें आपको लेटेस्ट सॉफ्टवेयर मिलता है। डुअल कैमरा सेटअप वाले फोन में आपको फोटो और वीडियोग्राफी का एक अलग ही आनंद मिलता है। इसमें प्राइमरी कैमरा 12-मेगापिक्सल का है। फोन को एक बार चार्ज करने पर लगभग 15 घंटे तक का बैटरी बैकअप मिलता है।

Source – Internet

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Indian Railways | रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, वेटिंग टिकट कैंसलेशन चार्ज को लेकर हुआ बदलाव 

जाने अब काटेंगे कितने रूपये  Indian Railways – भारतीय रेलवे ने यात्रियों...

Gold Silver Rate Today | आज सोना हुआ सस्ता तो चांदी हो गई महंगी 

जाने आज के ताजा रेट  Gold Silver Rate Today – आज, यानी...

NEET UG Admit Card | नीट यूजी 2024 एडमिट कार्ड जल्द होगा जारी!

NEET UG Admit Card – नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित होने...

Supreme Court | स्त्रीधन पर नहीं पति का कंट्रोल – सुप्रीम कोर्ट

यह महिला की पूर्ण संपत्ति, मर्जी से खर्च करने का हक Supreme Court...