पत्रकारों से चर्चा में गुजरात में सरकार वापसी पर बोले पीएम के छोटे भाई
बैतूल – Prahlad Modi in Betul – सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई एवं वल्र्ड हिन्दू फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रहलाद मोदी ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि गुजरात में मुफ्त वाले आते हैं और चले जाते हैं। उन लोगों को गुजरात की जनता ने बताया है कि गुजरात देने वाला है लेने वाला नहीं। इसी कारण गुजरात में जो रिजल्ट आया है आप और मैं देख रहे हैं।
Prahlad Modi in Betul – हमारे मुखिया नरेंद्र भाई मोदी ही रहेंगे : प्रहलाद मोदी
सत्ता भारतीय जनता पार्टी की रहेगी और हमारे मुखिया नरेंद्र भाई ही रहेंगे। पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में गुजरात का मॉडल रहेगा तो उन्होंने कहा कि यह तो भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी ही बता पाएंगे, हम तो सामान्य आदमी है। मेरी सोच है कि गुजरात में जो सत्ता है उसको लेकर गुजरात के लोग सोचकर मतदान करते हैं। गुजरात के मुद्दे अलग हैं मध्यप्रदेश के मुद्दे अलग हैं। मध्यप्रदेश में किस सोच से मतदान होता है यह तो आप लोग जान सकते हैं मीडिया जान सकता है।
Prahlad Modi in Betul – हमारे मुखिया नरेंद्र भाई मोदी ही रहेंगे : प्रहलाद मोदी
पत्रकारों ने उनसे कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को लेकर जब सवाल किया तो श्री मोदी ने कहा कि यह तो देश के मीडिया को पता होना चाहिए। आम आदमी पार्टी का उदय मीडिया ने किया और आप आदमी पार्टी का देहांत भी मीडिया करेगी। श्री मोदी बैतूल में आयोजित साहू समाज के गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होने आए हैं। कार्यक्रम के पहले पूर्व सांसद हेमंत खण्डेलवाल के निवास पर पहुंचे और उन्होंने यहां पर पत्रकारों से चर्चा की।
Leave a comment