Proceeding: शाहपुर। शनिवार को रेत कारोबारियों के बीच हुए गोली काण्ड को लेकर स्थानीय नागरिकों में आक्रोश देखा जा रहा है। आज नागरिकों के द्वारा नगर परिषद अध्यक्ष रोहित विक्की नायक के नेतृत्व में थाना प्रभारी शाहपुर को ज्ञापन सौंपकर बाहर से आने वाले आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया है कि शाहपुर, चोपना क्षेत्र में रेत कारोबार को लेकर बाहर के लोग आ रहे हैं। जिनका पुलिस वेरीफिकेशन होना चाहिए और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाना चाहिए और उन्हें क्षेत्र से बाहर किया जाना चाहिए।
नागरिकों का आरोप है कि बाहर से आने वाले आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के साथ इस तरह खुलेआम हथियारों का प्रदर्शन करने से स्थानीय नागरिकों में दहशत व्याप्त है। ज्ञापन में बताया गया है कि शाहपुर शांति प्रिय क्षेत्र है और इस तरह की घटना पहली बार हुई है। यह भी मांग की गई है कि रेत कारोबार से जुड़े लोग किराए के मकानों में रह रहे हैं और मकान मालिकों के द्वारा इनकी जानकारी पुलिस को नहीं दी जाती है इसलिए मकान मालिकों के खिलाफ भी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में नगर परिषद अध्यक्ष रोहित विक्की नायक, उपाध्यक्ष पम्मी राठौर, पार्षद कमलेश प्रजापति, छोटू राठौर, संजय प्रजापति, रोशन प्रजापति, रितिक प्रजापति, संजय जांगड़े, प्यारेलाल प्रजापति, महेंद्र प्रजापति, मुरली प्रजापति, शिवेंद्र कदम, बबलू गुप्ता, कमल सिंह, मुकेश कीर, रमेश कीर सहित अन्य नागरिक शामिल थे।
Leave a comment