जिले भर में धूमधाम से मनाया गया जन्मोत्सव, निकलेगी शोभायात्रा
Procession:बैतूल। आज श्री हनुमान जन्मोत्सव पर्व को पूरे जिले में धूमधाम से मनाया जा रहा है। श्री हनुमान मंदिरों में सुबह से ही हनुमान दद्दा के भक्तों की भीड़ लगी हुई है। सरकारी कार्यालयों में स्थित मंदिरों में भी दिन भर धार्मिक आयोजन होते रहे। इसके अलावा जिले भर के मंदिरों को आकर्षक साज सज्जा कर जहां सजाया गया था वहीं श्रीरामचरित मानस तो कहीं सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया। भक्तों के द्वारा दद्दा को चोला भी चढ़ाया गया।
दिन भर होते रहे धार्मिक आयोजन

टिकारी स्थित हनुमान दद्दा के मंदिर आज विशेष आयोजन किया गया। जिसमें सुबह भक्तों के द्वारा हवन पूजन के साथ आरती की गई और यहां पर प्रसादी वितरण भी की गई। गौरतलब है कि टिकारी के हनुमान दद्दा अर्जी वाले हनुमान दद्दा के रूप में जाने जाते हैं और यहां पर स्थानीय भक्तों के अलावा बाहर के भी भक्त आते हैं। इसी के साथ मोती वार्ड स्थित श्री हनुमान मंदिर जिसका कुछ दिनों पूर्व ही जीर्णोंद्धार किया गया है यहां पर भी सुबह से पूजा अर्चना के साथ भक्तों को प्रसादी वितरण का कार्य किया जा रहा है। नगर के टैगोर वार्ड पुलिस लाइन स्थित श्री हनुमान माता मंदिर में भी अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया गया था जिसका समापन शनिवार सुबह किया गया। दोपहर में हवन पूजन के पश्चात भण्डारा प्रसादी वितरित की गई।
हवन पूजन कर बांटी प्रसादी
कोसमी स्थित टर्बो टायर एण्ड ट्यूब इंडस्ट्रीज में स्थित हनुमान मंदिर में भी सुबह से ही पूजा अर्चना और हवन पूजन किया गया। संचालक अंबेश बलुवापुरी ने बताया कि श्री हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में हर साल मंदिर में धार्मिक आयोजन किए जाते हैं। आज भी पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई और शाम को भण्डारा प्रसादी का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा हनुमान डोल, केरपानी, पोस्ट आफिस, जिला पंचायत, जिला उद्योग कार्यालय, न्यायालय परिसर, अस्पताल परिसर, सिंधी कालोनी सहित अन्य हनुमान मंदिरों में जन्मोत्सव पर धूम मची रही।
भक्ति से सराबोर नजर आए भक्त
हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर पूरे क्षेत्र में धार्मिक उत्साह और आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला। भक्ति भाव से सराबोर श्रद्धालुओं ने सुबह से ही मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना की। हनुमान जी के दर्शन के लिए मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। मंदिरों को आकर्षक ढंग से फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया था। कई जगहों पर विशेष हवन और पूजन का आयोजन हुआ, जिसमें भक्तों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। सुबह से ही भजन-कीर्तन की मधुर ध्वनियों से माहौल भक्तिमय बना रहा।
प्रसादी का किया वितरण
हनुमान जी की विशेष आरती के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसादी वितरण का भी आयोजन किया गया। कुछ मंदिरों में विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, जहाँ हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी ने पूरे उत्साह के साथ हनुमान जन्मोत्सव मनाया। जय बजरंग बली के जयघोषों से वातावरण गूंज उठा। यह पर्व ना केवल आस्था का प्रतीक रहा, बल्कि सामाजिक एकता और सौहार्द का संदेश भी देता नजर आया।
Leave a comment