Sacked: बैतूल। शासकीय ट्यूबवेल का निजी उपयोग करने की शिकायत सही पाए जाने पर एडीएम कोर्ट ने जनपद सदस्य को बर्खास्त कर दिया है।
जानकारी के अनुसार भैंसदेही के जनपद सदस्य इंद्र कुमार घोडक़ी ग्राम पंचायत आमला में लगाई ट्यूबवेल की मोटर अन्य सामग्री सहित अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए इस्तेमाल कर रहे थे। शिकायत की जांच के बाद जिला पंचायत सीईओ अक्षत जैन ने जनपद सदस्य को पद से पृथक करने की कार्रवाई का अभिमत देकर प्रकरण अपर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया था।
अपर कलेक्टर न्यायालय ने अधिनियम की धारा 40 (1) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जनपद सदस्य इन्द्र कुमार घोडक़ को पद से पृथक किया। जांच में सामने आया जल जीवन मिशन अंतर्गत लगाई मोटर, केबल, पाइप एवं स्टार्टर आदि को इंद्र कुमार द्वारा अपने निजी आवास पर आधिपत्य में रखा जा रहा था। उनके द्वारा अपने पद के तहत पंचायत पर दबाव डालते हुए सम्पूर्ण सामग्री को अपने व्यक्तिगत कार्यों के लिए उपयोग में लिया जा रहा था। जिससे ग्राम की नल जल योजना नकारात्मक रूप से प्रभावित हो रही थी।
Leave a comment