Sand Mining – बैतूल – रेत खनन को लेकर शाहपुर और चोपना क्षेत्र में बिगड़ी स्थिति को लेकर जिला कांग्रेस महामंत्री विश्वास ऋ षि दीक्षित ने चिंता जाहिर की है। उनका कहना है कि रेत कारोबार में सत्ता पक्ष के लोग भी शामिल हैं। उनका कहना है कि कांग्रेस के क्षेत्रीय विधायक ब्रम्हा भलावी भी इस मुद्दे पर प्रशासन को अवगत करा चुके है।
इसके बाद भी प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। इस क्षेत्र में माहौल खराब हो रहा है। विश्वास दीक्षित ने यह मांग की है कि जिले में जो भी रेत खनन को लेकर बाहर से बैतूल में आए उनकी जानकारी थानों में दर्ज करवाई जाए, उनका पुलिस वेरिफिकेशन करवाया जाए।
- Also Read – Indore Gym News – जिम में एक्सरसाइज कर रहे होटल संचालक की हार्ट अटैक से मौत, पसीना आया और जमीन पर गिरे
 
दीक्षित का कहना है कि दौड़ी मालबर में टकराव की स्थिति बन रही है। उनका कहना है चोपना और शाहपुर थाने के अधिकारियों को निर्देशित किया जाए कि इस क्षेत्र में रेत कारोबार को लेकर कोई अवैध गतिविधि ना हो।
                                                                                                                                
				            
				            
				            
				            
                            
                                        
                                        
				            
				            
				            
				            
			        
			        
			        
			        
Leave a comment