अगर आपको भी अपने पौधे के साथ इन्ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो आइये जानते हैं कैसे लबालब भर जायेगा आपका पौधा।
बेहद उपयोगी होता है गुड़हल
गुड़हल के पौधे के कई सारे आयुर्वेदिक लाभ भी हैं जिससे गुड़हल का फूल बहुत ही चमत्कारिक माना जाता है। बालों की समस्या को ठीक करने के लिए भी इसका उपयोग किया जाता है। कई बार ऐसा होता है की गुड़हल के पौधों में सर्दियों के मौसम के कारण फूल आना बंद हो जाते हैं और पौधा सूखने लग जाता है लेकिन आज हम आपको एक ऐसा सीक्रेट बताने जा रहे हैं जिससे आपका पौधा फूलों से भर जायेगा।
घोल बनाने के लिए किस सामग्री की होगी आवश्यकता
आगरा आप भी गुड़हल के पौधे को लबालब भर देना चाहते हैं तो आपको इसके लिए कुछ सामग्री की जरूरत पड़ेगी जो आपको आसानी से बाजार में मिल जायेगा। इसके लिए आपको एक लीटर पानी, एप्सम सॉल्ट Epsom Salt- एक चम्मच, NPK 00 00 50- एक चम्मच, एक पैकेट कॉफी पाउडर की जरूरत होगी जिससे आपका पौधा फिर से खिल उठेगा और बहुत सारे फूलों से भर जायेगा।
Secrets To Grow: गुड़हल के पौधे में नहीं आ रही है कलियाँ या सूख रहा है आपका पौधा तो इस एक घोल का करें इस्तेमाल…
यह भी पढ़िए: How To Grow Tomato Plant: बिना पैसो के घर में टमाटर उगाने का ये सीक्रेट तरीका कोई नहीं बताएगा आपको, जानिए
आइये जानते हैं कैसे बना सकते हैं घोल
इसके लिए आपको एक बर्तन में एक लीटर पानी लेना है उसमे एक चम्मच एप्सम सॉल्ट Epsom Salt डालना है उसके बाद एक चम्मच NPK 00 00 50 डालकर पानी में मिक्स कर लेना है और एक चम्मच कॉफी डालकर मिक्स करना है। उसके बाद आपको इस घोल को 2 गिलास गुड़हल के पौधे में डाल देना है इस घोल का इस्तेमाल आप हफ्ते में 2 बार कर सकते हैं जिससे आपको काफी बेहतरीन रिजल्ट्स मिलेंगे।
Leave a comment