Tomato Farming – किसानों ने यह भी बताया कि उन्होंने इस बार बड़े स्तर पर टमाटर की खेती की थी। खेत में टमाटर पके हुए थे। बस एक से दो दिन में उसकी तुड़ाई शुरू होने वाली थी। और वहीं उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में मौसम ने अचानक करवट बदली और देखते ही देखते आसमान में काले बादल छा गए।
इसके बाद तेज हवाओं के साथ बारिश का भी शुरू हो गयी। इससे लोगों को गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन किसानों के लिए यह बारिश मुसीबत बन गई। बारिश से खेत में लगी टमाटरए तरबूज और खरबूज की फसल को बहुत नुकसान पहुंचा है। खास कर बारिश होने से टमाटर खराब होने लगे हैं। ऐसे में किसान परेशान हो गए हैं।
बारिश की वजह से तरबूज और खरबूज में आए दाग-धब्बे | Tomato Farming
रिपोर्ट के अनुसार किसानों का कहना है कि पिछले साल बाजार में टमाटर, तरबूज, खरबूज और खीरे का रेट अच्छा था। इसके चलते किसानों ने इस बार इन्हीं फसलों की खेती की थी। जबकि अच्छी कमाई हो। लेकिन, अचानक हुई बारिश ने सबकुछ चौपट कर दिया।
किसानों ने बताया कि बारिश के कारण से तरबूज, खरबूज, और टमाटर की फसल में बिमारी भी लगना शुरू हो गई हैं। इससे फल खराब होने लगे हैं। साथ ही तरबूज और खरबूज में दाग- धब्बे आ गए हैं। इससे बाजार में इसकी कीमत काफी कम हो गई है। ऐसे में किसान लागत भी नहीं निकाल पा रहे हैं।
थोक व्यापारी टमाटर को खरीदने से डर रहे हैं
इस बार बड़े पैमाने पर टमाटर की खेती की थी। खेत में टमाटर पके हुए थे। बस एक से दो दिन में उसकी तुड़ाई शुरू होने ही वाली थी। लेकिन इससे पहले ही बारिश हो गई, जिससे टमाटर में कीड़े लग गए और टमाटर सड़ने भी शुरू हो गए।
अब बाजार में थोक के व्यापारी टमाटर को खरीदने मेें डर रहे हैं। बस इस बार उसने 2 बीघे में टमाटर की खेती की थी। इसके ऊपर 60 हजार रुपये खर्च हुए थे। लेकिन अब लग रहा है कि इसकी लागत भी नहीं निकल पाएगी।
- Also Read – Service Centre – सर्विस सेंटर में आप अपनी कार या बाइक लेने जाएं तो इन बातो का ध्यान अवश्य रखे
किसानों ने बड़े पैमाने पर तरबूज और खरबूज की खेती की है | Tomato Farming
वहीं किसानों ने यह भी बताया कि इस बार 70 हजार रुपये खर्च कर उन्होंने चार बीघे में तरबूज और खरबूज की खेती की थी। लेकिन बारिश आ जाने के कारण से तरबूज और खरबूज के फल सड़ने लगे हैं। साथ ही उसमें दाग और धब्बे भी आ गए हैं।
ऐसे में मंडी में किसानों की इस फसल की उचित कीमत नहीं मिल पा रही है। अगर मंडी में ऐसा ही रेट चलता रहा, तो इस बार तरबूज, खरबूज की खेती में किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि बारिश की वजह से महाराष्ट्र में किसानों को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है। सैकड़ों एकड़ में लगी प्याज की फसल को भी भारी नुकसान पहुंचा है।
Source – Internet
Leave a comment