बैतूल में लघु उद्योग भारती ने ली उद्यमियों की बैठक
देश में है 11 सौ इकाईयां और 56 हजार हैं सदस्य
Unit Formed: बैतूल। जिले में लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए लघु उद्योग भारती संगठन ने उद्यमियों की बैठक लेकर संगठन के कार्यों की विस्तार जानकारी दी और जिला इकाई का गठन किया। जिसमें उद्योगपति अंबेश बलवापुरी को जिला संयोजक एवं ऋषि वर्मा को सहसंयोजक बनाया गया है। बैठक में जिले में स्थापित उद्योगों को लेकर चर्चा की गई जिसमें चालू उद्योग और बंद उद्योगों पर विस्तृत जानकारी ली गई। बैठक में लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय सदस्य उमा शर्मा, मध्य भारत प्रांत अध्यक्ष जीसी सेठिया, मध्य भारत प्रांत सचिव पुरूषोत्तम कौशिक उपस्थित थे।
ऐसा है लघु उद्योग भारती
देश में लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए लघु उद्योग भारती संगठन का गठन किया गया है। यह संगठन कश्मीर से कन्याकुमारी तक कार्य कर रहा है। संगठन के अखिल भारतीय सदस्य उमा शर्मा ने बताया कि संगठन की पूरे देश में 11 सौ इकाईयां हैं और 56 हजार सदस्य जुड़े हुए हैं। लघु उद्योगों को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के मंत्रालय में बनाई गई समितियों में संगठन के सदस्य शामिल हैं। और सरकार के द्वारा लघु उद्योगों के लिए बनाई जाने वाली योजनाओं के लिए समिति के सदस्य सुझाव देते हैं जिसमें लघु उद्योगों में आने वाली परेशानियों का निराकरण कराया जाता है।
जिले के उद्योगों पर हुई चर्चा
जिले में 137 उद्योग स्थापित है। इनमें से 90 उद्योग वर्तमान में कार्य कर रहे हैं इसके अलावा 47 उद्योग किन्हीं कारणों से बंद हैं। जिले के लघु उद्योगों को लेकर बैठक में उपस्थित उद्योगपति मुकेश खण्डेलवाल, अंबेश बलुवापुरी, वीरेंद्र चौहान, पीयूष तिवारी, सतीष बडोनिया, राजा साहू, अब्दुल हक सहित अन्य ने चर्चा करते हुए उनको आने वाली परेशानियों की जानकारी लघु उद्योग भारती के पदाधिकारियों को दी। लघु उद्योग भारती ने इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए सरकार की समितियों में इन्हें रखने का आश्वासन दिया है। कार्यक्रम में उपस्थित मध्य प्रांत के अध्यक्ष डीसी सेठिया ने कहा कि हम लोग भोपाल में बैठकर उद्योगपतियों की हर समस्या के निराकरण के लिए तैयार हैं लेकिन आपको स्वयं भोपाल आकर उसकी समस्या और निराकरण के बारे में लिखित में अवगत कराना पड़ेगा ताकि हम शासन स्तर पर निराकरण का प्रयास कर सकें।
जिला इकाई का हुआ गठन
बैठक में सर्वसम्मति से उद्योगपति अंबेश बलुवापुरी को लघु उद्योग भारती की जिला इकाई का संयोजक मनोनीत किया गया है। इसके साथ ही सेम वर्मा के पोते युवा उद्योगपति ऋषि वर्मा को सहसंयोजक बनाया गया है। लघु उद्योग भारती के मध्य भारत प्रांत सचिव पुरूषोत्तम कौशिक ने बताया कि जिला इकाई के अन्य पदाधिकारियों का चयन बाद में किया जाएगा। बैठक में मुकेश खण्डेलवाल, अंबेश बलुवापुरी, ऋषि वर्मा, नितिन खरावे, पारितोष खरावे, सुनील खरावे, नामदेव चढ़ोकार, वीरेंद्र चौहान, पर्व बलुवापुरी, लक्ष्मीकांत यादव, मोछल चावड़ा, राहुल अग्रवाल, धीरज मंडलेकर, शुभम मेश्राम, भारत सिंह ठाकुर, राजा साहू, अब्दुल हक, रोहित थारवानी, सतीष बडोनिया, पीयूष तिवारी, श्री विश्वकर्मा, आशीष राठौर, मोहन यादव, श्रवण मालवीय, राधेश्याम विश्वकर्मा, राहुल पटेल, तुलसी रामपते, अमित झाम, राधे मालवीय, सुनील धोटे, जमील खान सहित अन्य उद्योगपति उपस्थित रहे।
Leave a comment