WhatsApp Gas Booking – अब से आप घर बैठे – बैठे मोबाइल के जरिए गैस सिलेंडर की बुकिंग कर सकते है और गैस सिलेंडर आपके घर जल्द ही पहुंच जाएगा और आपका समय भी बचेगा यह सुविधा जल्द ही शुरू हो जाएगी और आप अपने मोबाइल से सिर्फ एक वाट्सएप पर मैसेज कर दे और गैस सिलेंडर आपके घर पहुंच जाएगा। आजकल लोग डीजिटल होने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं अपने सारे काम फोन पर हो जा रहे है।
फिर चाहे वो ऑनलाइन शॉपिंग करना हो, ऑनलाइन पेमेंट करना हो, या हर वो काम जो मोबाइल और इंटरनेट से जुड़ा हो। वैसे ये सही भी है इंटरनेट और मोबाइल ने हमारा काफी समय बचा दिया है अब हमें किसी भी काम को लेकर बार – बार बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ती है।
आप अपने दूसरे काम करते हुए भी इंटरनेट के जरिए अपने काफी काम कर लेते हैं। ऐसे में अब बिजी या वर्किंग महिलाओं की बहुत बड़ी समस्या भी हल हो गई है यानी अब उन्हें गैस सिलेंडर बुक कराने के लिए न तो किसी को बोलना पड़ेगा
न ही खुद अलग से टाइम निकाल कर जाना पड़ेगा। अब एक वॉटसऐप मैसेज से गैस सिलेंडर आपके घर डीलिवर हो जाएगा। आज हम आपको यहां पर बताएंगे कि कैसे आप अपने इस काम को कैसे आसान बना सकते हैं।
कैसे करें वॉट्सऐप से गैस सिलेंडर की बुकिंग | WhatsApp Gas Booking
ग्राहकों के लिए यह एक उत्तम व्यवस्था है इससे ग्राहक का समय भी बचेगा और ग्राहको के लिए किसी को किसी की मदद के लिए इधर-उधर भटकना भी नहीं पड़ेगा । गैस एंजेसियों ने अब अपनी सर्विसेज को वॉट्सऐप पर भी शुरू कर दिया है।
यानी अब आपको गैस बुकिंग की सर्विस वॉट्सऐप पर मिल रही है। यहां हम आपको इसके लिए पूरा प्रोसेस बताएंगे। इस प्रोससे को फॉलो करके आप अपना काफी समय बचा सकते हैं
भारत गैस की बुकिंग के लिए उपयोग करें इस प्रोससे को | WhatsApp Gas Booking
सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में इस नंबर 1800224344 को सेव करें।
इसके बाद ये नंबर वॉट्सऐप पर सेव करें ताकि वो चैट में आपको शो हो जाए।
चैट ओपन करें और हाय का मैसेज टाइप करके सेंड कर दें।
इस मैसेज के रिप्लाई में आपको एक मैसेज आएगा जिसमें आपको लैंग्वेज सेलेक्ट करें। इसमें हर लैंग्वेज के सामने एक नंबर लिखा होगा जैसे अगर आप हिंदी सेलेक्ट करते हैं तो 1 लिखकर सेंड कर दें।
ये करने के बाद आपको एक मैसेज और आएगा जिसमें आपको कई सारे ऑप्शंस में से अपनी रिक्वायरमेंट सेलेक्ट करने को कहेगा।
यहां से आप गैस बुकिंग का ऑप्शन सेलेक्ट करके गैस बुक कर सकते हैं।
Source – Internet
Leave a comment