Saturday , 12 April 2025
Home बैतूल आस पास Yog Kendra – चलित चिकित्सालय एवं योग केंद्र का होगा शुभारंभ
बैतूल आस पास

Yog Kendra – चलित चिकित्सालय एवं योग केंद्र का होगा शुभारंभ

29 अप्रैल को मातृछाया शिशु कल्याण केंद्र में होंगे कार्यक्रम

Yog Kendraबैतूल- सेवा भारती बैतूल द्वारा संचालित मातृछाया शिशु कल्याण केंद्र चलित चिकित्सालय एवं योग केंद्र शुरू करने जा रहा है । मातृछाया शिशु कल्याण केंद्र के द्वारा 29 अप्रैल दिन शनिवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया है । यह कार्यक्रम चक्कर रोड गोठी कॉलोनी में स्थित कार्यालय में आयोजित किया जा रहा है ।

कार्यक्रम में चलित चिकित्सालय एवं योग केंद्र का होगा शुभारंभ के अलावा नामकरण संस्कार कार्यक्रम एवं भजन मंडली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा है । कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में सेवा भारती के प्रांत संगठन मंत्री सुरेंद्र सोलंकी उपस्थित रहेंगे इसके अलावा मुख्य अतिथि आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ,कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर और विशिष्ट अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश रेडक्रास सोसायटी के जनरल सेक्रेटरी प्रदीप त्रिपाठी मौजूद रहेंगे ।

अध्यक्ष मुकेश खंडेलवाल और सचिव दीपेश मेहता ने बताया कि…. | Yog Kendra

सेवा भारती बैतूल के अध्यक्ष मुकेश खंडेलवाल और सचिव दीपेश मेहता ने बताया कि सेवा भारती द्वारा बैतूल में मातृछाया शिशु कल्याण केंद्र, संस्कार केंद्र, स्वयं सहायता समूह ,सिलाई केंद्र ,स्वास्थ्य शिविर एवं जिला चिकित्सालय में निशुल्क पानी एवं गर्म दूध उत्तरण करने जैसे कार्य किए जा रहे हैं ।

श्री खंडेलवाल ने बताया कि मातृछाया का उद्देश है सूनी गोद भर जाती है और घर आंगन के खिल उठता है । कानूनी प्रक्रिया के द्वारा बच्चा गोद लेने से परिवार एवं बच्चे का सामाजिक रिश्ता बन जाता है । उन्होंने संस्कार को लेकर बताया कि बाल्यकाल में ही जीवन की नींव है और बालक बालिका ही घर समाज एवं देश की धरोहर है नींव संभली तो सब संभाला,बाल्यकाल को संवारा तो जीवन संवारा। अतः बालकों में सुसंस्कार का सींचन करना हम सब का राष्ट्रीय कर्तव्य है ।

संस्था के सचिव दीपेश मेहता का कहना है कि अभाव ग्रस्त वर्ग के बीच में संचालित चिकित्सालय स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से अभावग्रस्त वंचित वर्गों को स्वास्थ्य सुविधा देने के प्रकल्प एवं कोरोना महामारी के दौरान वैक्सीन शिविर का आयोजन एवं 16000 मास्को का वितरण किया गया था।

दिया जा रहा है निशुल्क प्रशिक्षण | Yog Kendra

श्री मेहता ने बताया कि सेवा भारती द्वारा चलाए जा रहे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है जैसे सिलाई प्रशिक्षण, गुलाल प्रशिक्षण ,राखी प्रशिक्षण, जैविक सामग्री से शैंपू साबुन बनाने का प्रशिक्षण और पापड़ बड़ी अचार बनाने का प्रशिक्षण समय समय पर दिया जा रहा है ।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Crime news:फांसी पर लटका मिला होमगार्ड सैनिक का शव

दो दिन पुराना है शव,पुलिस कर रही जांच बैतूल:न्यू इंदिरा वार्ड सदर...

Crime news:बैतूल में पेट्रोल पंप मालिक और भतीजे पर चाकू से किया हमला

सिगरेट जलाने से रोका तो भड़के युवक बैतूल:गंज थाना क्षेत्र में एक...

Crime news:प्रेम प्रसंग के मामले चली गोली,युवक घायल

घायल युवक को जिला अस्पताल रेफर किया गया आमला (पंकज अग्रवाल)। थाना...

Crime news:बैतूल पुलिस ने करोड़ों की ठगी करने वाला गिरोह पकड़ा

नकली सोने की गिन्नी बेचने वाला गिरोह बेनकाब, दो सदस्य गिरफ्तार बैतूल:...