Friday , 24 January 2025
Home बैतूल आस पास Betul Crime News – रेत चोरी करते पुलिस ने पकड़े ट्रैक्टर
बैतूल आस पास

Betul Crime News – रेत चोरी करते पुलिस ने पकड़े ट्रैक्टर

बैतूल – Betul Crime News – रेत संकट के चलते जिले में रेत का अवैध खनन जारी है। इस बीच रानीपुर पुलिस ने रेत चोरी कर लेकर जाते ट्रैक्टर ट्रॉली समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर लिया है।

पुलिस को देखकर भाग गया चालक(Betul Crime News)

टीआई अपाला सिंह ने बताया कि रानीपुर के तहत ग्राम खमालपुर नदी के पुल पर रेत से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली मिलने पर ट्रैक्टर के चालक ने जैसे ही पुलिस की गाड़ी देखी तो वह नदी के अंदर ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर भाग गया। पुलिस ने इसका पीछा किया तो पुलिया के कुछ दूर आगे नीले रंग का ट्रैक्टर जिसका नंबर एमपी 48 एए 7629 मिला, जिसमें रेत भरी थी। वह बैतूल तरफ जा रहा था। उसे रोककर चालक से रेत ले जाने की रायल्टी एवं अन्य कोई वैधानिक कागजात चाहे गए जो नहीं होना बताया। इस तरह उक्त ट्रैक्टर ट्रॉली में खमालपुर नदी से अवैध रूप से रेत उत्खनन कर चोरी ले जाना पाया गया।

Also Read – Betul Fire News – आग से खाक हो हुई दुकान और मकान, हुआ लाखों रु. का नुकसान

पुलिस ने पीछा कर पकड़ा(Betul Crime News)

पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम राहुल पिता जग्गा उइके (23) निवासी ग्राम चिखली आमढाना का रहना बताया तथा चोरी से ट्रैक्टर ट्रॉली में भरकर ट्रैक्टर ट्राली मालिक फररू खान निवासी बैतूल के कहने पर ले जाना बताया। इधर चिचोली में भी वन क्षेत्र से अवैध परिवहन करते एक ट्रैक्टर पकड़ा गया है। गश्त पर निकले चिचोली रेंज के वन कर्मियों ने नान्दा सर्किल के वन ग्राम निशाना में रेत परिवहन करते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की है। फिलहाल रेत से भरे ट्रैक्टर अभिरक्षा में ले कर चिचोली रेंज कार्यलय भेजा गया है। चिचोली रेन्जर एसके सोनवंशी ने बताया कि रेत से भरा ट्रैक्टर पक?ा है, जिसकी जांच चल रही है। ट्रैक्टर के साथ ड्राइवर नही होने से मालिक का पता नहीं चला है, चेचिस नम्बर से मिलान कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Crime news:रेत के लेनदेन को लेकर चली गोली, फायरिंग में युवक घायल

विवाद में चार फायर हुए ,पुलिस पहुंची मौके पर शाहपुर(शैलेंद्र गुप्ता)जिले के...

Betul news:बैतूलबाजार से दूसरे जिला अध्यक्ष बने सुधाकर पंवार

भाजपा में पंवार समाज को दो प्रमुख पद मिले बैतूल। लंबे समय...

Betul BJP News : सुधाकर पवार बने भाजपा जिला अध्यक्ष 

Betul BJP News – बैतूल: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बैतूल जिले के...