नगरपालिका को पार्षद ने पत्र लिखकर गिराने की मांग

Betul news: बैतूल। देशबंधु वार्ड में नवीन प्राथमिक शाला के जर्जर भवन से स्थानीय नागरिक भयभीत है और इसके कभी भी गिर जाने पर बड़ी दुर्घटना की संभावना जता रहे हैं। इस जर्जर भवन को गिराने के लिए देशबंधु वार्ड के पार्षद ने नगरपालिका को पत्र लिखा है। नागरिकों ने इस जर्जर भवन को जल्द गिराने की मांग की है। यह जर्जर भवन श्री राम भक्त हनुमान मंदिर के मार्ग पर स्थित है और मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा करने जाते हैं। इन श्रद्धालुओं के मन में जर्जर भवन को लेकर डर व्याप्त रहता है।
नए भवन में शुरू हो गया स्कूल

देशबंधु वार्ड में नवीन प्राथमिक शाला भवन जर्जर होने के कारण शिक्षा विभाग ने स्कूल के लिए नया भवन बना दिया है और स्कूल भी नए भवन में शुरू हो गया है। जब स्कूल नए भवन मेें शुरू हो गया है तो जर्जर भवन को गिराने की कार्यवाही होना चाहिए लेकिन जर्जर भवन नगर पालिका का है या शिक्षा विभाग का। इसकी पुष्टि नहीं होने के कारण भवन को गिराने में नगरपालिका को दिक्कतें आ रही है। इस संबंध में देशबंधु वार्ड के पार्षद राजेश पानकर ने नगरपालिका को पत्र लिखकर भवन जल्द गिराने की मांग की है।
प्राचार्य ने नहीं दिया पत्र

नवीन प्राथमिक शाला के जर्जर भवन को लेकर नगर पालिका के एई नीरज धुर्वे का कहना है कि देशबंधु वार्ड के पार्षद राजेश पानकर ने पत्र दिया है और इस पत्र के साथ नगर पालिका ने लोक निर्माण विभाग से टेक्रिकल रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट आने के बाद जर्जर भवन गिराने की कार्यवाही की जाएगी। श्री धुर्वे ने बताया कि पीडब्ल्यूडी की रिपोर्ट के अनुसार स्कूल के प्रिंसपल से भी पत्र मांगा गया है। उनका पत्र भी नहीं आया है। जर्जर भवन गिराने के लिए प्रिंसपल का पत्र अनिवार्य है क्योंकि यह भवन नगर पालिका का है या शिक्षा विभाग का, इससे संबंधित दस्तावेज नगर पालिका के पास नहीं है।
श्रद्धालुओं के मन में है डर

देशबंधु वार्ड के आशुतोष दीक्षित ने बताया कि श्री राम भक्त हनुमान मंडल का मंदिर लगभग 40 से 45 साल पुराना है। समिति के द्वारा इसका जीर्णोंद्धार कराया जा रहा है। श्री दीक्षित ने बताया कि इस मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को स्कूल भवन से दिक्कत हो रही है। अगर यह जर्जर भवन हट जाता है तो मंदिर मुख्य मार्ग से दिखने लगेगा और श्रद्धालुओं को मंदिर जाने में सुविधा हो जाएगी। श्री दीक्षित का कहना है कि जब स्कूल नए भवन में शिफ्ट हो गया तो जर्जर भवन को गिराने में इतना समय क्यों लग रहा है? क्या नगर पालिका किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रही है।
Leave a comment