बैतूल – IPS Simala Prasad – जिले के थाना मोहदा से 10 किलोमीटर दूर जंगल हांडीबर्रा में कुछ माह पूर्व एक अज्ञात शव मिला था, जिसकी जांच मोहदा पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर की जा रही थी। उपरोक्त घटनास्थल का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने हांडीबर्रा पहुंचकर किया। निरीक्षण के दौरान एसडीओपी भैंसदेही शिवचरण बोहित, एएसआई कैंडिया धुर्वे एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक द्वारा अज्ञात शव की पतासाजी करने पोस्टर एवं विज्ञप्ति जारी देने के निर्देश दिए। साथ ही आसपास के थानों एवं जिलों में गुमशुदगी दर्ज रिपोर्ट में लेकर जल्द से जल्द शव का पता कर अज्ञात आरोपियों को पकडऩे के निर्देश दिए।
थाना मोहदा का भी किया औचक निरीक्षण(IPS Simala Prasad)
इस दौरान एसपी ने थाने का भी औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाने के दस्तावेज का रखरखाव एवं थाना परिसर की साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया। गुमशुदगी रजिस्टर, मुसाफि री रजिस्टर, बीट रजिस्टर, अल्फाबेटिक रजिस्टर का निरीक्षण भी किया।
Leave a comment