बैतूल – Betul Accident News – एक डंपर के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक डंपर चलाते हुए दनोरा के एक मकान की दीवार तोडक़र जा घुसा। इस दुर्घटना में एक गर्भवती महिला सहित 4 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
डंपर में फंस गया था चालक(Betul Accident News)
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से समीपस्थ ग्राम धनोरा में मंगलवार रात 11:45 बजे के आसपास तेज रफ्तार एक डंपर मकान की दीवार तोड़ते हुए मकान में घुस गया जिसके चलते मकान में सो रही गर्भवती महिला दिव्या और युवक आदित्य मासतकर गंभीर रूप से घायल हो गए। डंपर का ड्राइवर दीपक बोरवान निवासी नाहिया डंपर में ही फंस गया था जिसे बमुश्किल निकाला गया और डंपर का कंडक्टर साहबु भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती(Betul Accident News)
घटना की जानकारी लगते ही हंड्रेड डायल पुलिस और खेड़ी चौकी प्रभारी आदित्य करदाते घटनास्थल पर पहुंचे थे। साथ ही 108 एंबुलेंस के द्वारा घायलों को बैतूल जिला चिकित्सालय भेजा गया। जानकारी के अनुसार डंपर के ड्राइवर और कंडक्टर दोनों ने जमकर शराब पी रखी थी। इसके चलते या घटना घटित हुई। वह तो शुक्र है कि इस भीषण दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
बाईक सवार को बचाने अनियंत्रित हुआ डंपर(Betul Accident News)
डंपर चालक दीपक बोरवान ने बताया है कि वह मंगलवार रात 11:30 बजे के आसपास वाहन लेकर जा रहा था। तभी सामने से आ रही बाइक पर 3 लोग सवार होकर रॉन्ग साइड में सामने आ गए थे उन्हें बचाने के चलते डंफर झाड़ से टकराते हुए मकान की दीवार से जाकर भिड़ गया। दीपक का कहना है कि इसमें किसी को कोई चोट नहीं पहुंची थी। टक्कर के बाद गांव वालों ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी और हाथ डंडे और लकड़ी से मुझे बहुत मारा जिसमें मेरे सर हाथ और पैर में गंभीर चोट आई है। इसके बाद गांव वालों ने ही 108 एंबुलेंस को इसकी सूचना दी और मुझे जिला अस्पताल बैतूल लाया गया। फिलहाल घायल डंपर चालक को जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया है।
Leave a comment