पत्नी बोली करोड़ खर्च कर की शादी फिर भी की मारपीट
हिसार(ई-न्यूज)। दहेज के लिए मारपीट करने के मामले में वर्ल्ड चैम्पियन बॉक्सर स्वीटी बूरा ने पति दीपक हुड्डा पर एफआईआर दर्ज कराई है। पत्नी स्वीटी बूरा का कहना है कि शादी में 1 करोड़ रुपए खर्च किए उसके बाद भी मारपीट की।
3 साल पहले हुई थी शादी
हरियाणा में हिसार की वल्र्ड चैम्पियन बॉक्सर स्वीटी बूरा ने अपने पति व इंडियन कबड्डी टीम के पूर्व कैप्टन दीपक हुड्डा पर दहेज के लिए प्रताडि़त करने की एफआईआर दर्ज करवा दी है। हिसार में दर्ज एफआईआर में स्वीटी ने कहा कि पति हुड्डा ने उसके साथ मारपीट की। शादी में एक करोड़ और फॉर्च्यूनर देने के बावजूद उसे कम दहेज के लिए प्रताडि़त किया। दोनों की 3 साल पहले शादी हुई थी।
तलाक के लिए किया केस
हिसार के एमपी शशांक कुमार सावन ने बताया कि दीपक हुड्डा को नोटिस देकर जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह नहीं आए। इसके अलावा स्वीटी ने 50 लाख का हर्जाना और डेढ़ लाख मासिक खर्च की मांग के साथ कोर्ट में तलाक का केस भी दायर कर दिया है। वहीं पति दीपक हुड्डा ने भी स्वीटी और उसके परिवार पर संपत्ति हड़पने के साथ जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा रोहतक में शिकायत दी है। दीपक का कहना है कि स्वीटी ने सोते हुए उसका सिर फोटा उस पर चाकू से हमला किया।
source internet… साभार….
Leave a comment