Saturday , 27 July 2024
Home Active Salary Hike – आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए खुशखबरी राज्य सरकार ने बढ़ाई सैलरी 
Activeदेश

Salary Hike – आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए खुशखबरी राज्य सरकार ने बढ़ाई सैलरी 

Salary Hike - Good news for Anganwadi workers, state government increased salary

जाने किसे मिलेंगे 14 हजार

Salary Hike – हरियाणा सरकार ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की मानेदय में बढ़ोतरी की है, जिसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। सरकार अब 10 साल से अधिक अनुभव वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 14,000 रुपए देगी। इनके मानदेय में 1,339 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। पहले इनको 12,661 रुपए सरकार देती थी।

10 साल से कम अनुभव वाली को अब 12,500 रुपए मानदेय दिया जाएगा। पहले इनको 11,401 रुपए सरकार देती थी। इनके मानदेय में 1,099 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। हरियाणा में वर्तमान में 23,486 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता काम कर रहे हैं, जबकि मिनी आंगनवाड़ी वर्करों की संख्या 489 है। इसके अलावा, राज्य सरकार में 21,732 आंगनवाड़ी हेल्पर कार्यरत हैं। Also Read – Chor Ka Video – चलती ट्रेन से मोबाइल चोरी कर रहे चोर को यात्री ने पकड़ा 

दिसंबर 2023 से लागू | Salary Hike

आंगनवाड़ी सहायिकाओं को अब 7,500 रुपए मानदेय मिलेगी, जबकि पहले उन्हें 6,781 रुपए मानदेय मिलती थी। इसके मानदेय में 719 रुपए की बढ़ोतरी की गई है, और यह मानदेय 1 दिसंबर 2023 से लागू हो रही है। 18 नवंबर को मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की मानदेय में वृद्धि की घोषणा की थी, और इसकी सहमति वित्त विभाग ने दी थी। इसके बाद, यह आदेश अब पूर्णत: लागू हो गया है।

काटा गया मानदेय लौटाएगी सरकार  

2021-22 के दौरान हड़ताल पर रहने वाले आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का कटा गया मानदेय सरकार द्वारा वापस लौटाया जाएगा। इस संदर्भ में एक आदेश मुख्यालय द्वारा जारी किया गया है। आदेश के अनुसार, 29 दिसंबर 2021 से पहले हड़ताल पर रहने वाले आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का मानदेय 25 प्रतिशत की कटौती के साथ वापस दिया जाएगा, और 29 दिसंबर 2021 से अप्रैल 2022 तक हड़ताल पर रहने वाले कर्मियों का मानदेय 75 प्रतिशत की कटौती के साथ पुनर्निर्धारित किया गया था।

की जाएगी कुछ कटौती | Salary Hike 

सरकार के इस आदेश के परिणामस्वरूप, हड़ताल की अवधि के दौरान 29 सितंबर 2021 से पहले हड़ताल पर रहने वाले आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय में 100 रुपए प्रति महीने की कटौती होगी, और 29 दिसंबर 2021 से अप्रैल 2022 तक हड़ताल पर रहने वाले आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय में 200 रुपए प्रति माह की कटौती की जाएगी, और उनके बकाया मानदेय को भी जारी किया जाएगा। Also Read – Viral Video – अपनी कमजोरी को दरकिनार कर पैसे कमाने कड़ी मेहनत करता शख्स 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Betul News : नाबालिग के दुष्कर्मी चाचा को 20 साल की सजा

न्यायालय ने आरोपी को 11 हजार का किया अर्थदण्ड Betul News –...

Dadaji Ka Video : भारी भरकम बुलेट पर दादाजी ने कर डाला स्टंट 

वीडियो देख लोग बोले ये पुराने खिलाड़ी  Dadaji Ka Video – अगर आपके...

Kisan Yojana : किसानों को मिलेगा ऑनलाइन योजनाओं का लाभ

कृषि विभाग की अभिनव पहल Kisan Yojana – बैतूल – कलेक्टर एवं...

Vote Count – त्रि-स्तरीय अभेद्य सुरक्षा घेरे में होगी मतगणना : कलेक्टर

स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों को मतगणना प्रक्रिया से कराया अवगत, व्यवस्था से...