आमला पुलिस ने आरोपी को स्टेशन से हिरासत में लिया
Betul News – आमला – क्षेत्र के गन्ना किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने गन्ना किसानो से गन्ना खरीदकर उनका भुगतान न कर धोखाधड़ी के बाद भागने के फिराक मे था उसके पहले पुलिस ने उसे धरदबोचा।
गुड़ व्यापारी बनकर की धोखाधड़ी | Betul News
आमला टीआई संतोष पंद्रे ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बदायू जिला के ककराला निवासी बंटी उर्फ शहबाज पिता लिजवान खान उम्र 32 साल ने गुड़ व्यापारी बनकर धोखाधड़ी की है। श्री पंद्रे ने बताया कि 13 अप्रैल को किसान संदीप सिंह ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि।
- Also Read – Maruti Suzuki की Fronx SUV अब ये कलर मे भी आएगी
बंटी उर्फ शहबाज गुड़ व्यापारी बनकर क्षेत्र के किसानो से गुड़ बनाने के लिए गन्ना खरीदकर उससे गुड़ बनाकर उसे बेचकर भागने की फिराक में था। आरोपी ने किसानों का 5 लाख 20 हजार 915 रूपए हड़प लिया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 420, 406, 409 का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
श्री पंद्रे ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गई और टीम ने उसकी गिरफ्तारी के लिए कई जगह तलाश की पर आरोपी नहीं मिला। 5 मई को आरोपी घाना छोड़कर अपने घर जाने को लेकर आमला स्टेशन पहुंचा था।
पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार | Betul News
पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई में टीआई श्री पंद्रे के अलावा उपनिरीक्षक नीतिन उईके, प्रधान आरक्षक बसंत उईके, प्रधान आरक्षक सुनिल राठौर, आरक्षक नागेन्द्र सिंह, रामकिशन नागोटिया, बबलू धर्वे एवं सैनिक रामराव की भूमिका सराहनीय रही।
Leave a comment