आरपीएफ ने अस्पताल में भर्ती कराया
Betul News – आमला | ट्रेन नंबर 12791 दानापुर एक्सप्रेस चलती ट्रेन से एक यात्री का घुडऩखापा रेलवे स्टेशन के पास गिरने का मैसेज मिलने पर आरपीएफ आमला के निरीक्षक हरिमोहन निरंजन, उप निरीक्षक शिवरामसिंह और सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र नाथ यादव ने रात्रि में ही तलाश कर घायल यात्री ऋ षि कुमार पिता अजित सिंह चौधरी उम्र 32 वर्ष पता- रोहतास बिहार को घुडऩखापा रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेन को रुकबाकर उपचार हेतु आमला हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। जिसके कारण यात्री की जान बच गई है। घटना 5 अप्रैल मध्य रात्रि की है।
- ये खबर भी पढ़िए :- Betul News | चिल्लर लेकर नामांकन जमा करने पहुंचे सुभाष बारस्कर
घायल के सहयात्री चन्द्रेश ने बताया कि वह सिकंदरा बाद में मजदूरी गए थे और वापस गांव जाते समय चलती ट्रेन के दरवाजे से गिर गया था परंतु आरपीएफ के अधिकारियों की तत्परता और कर्तव्यनिष्ठा के कारण उसके साथी की जान बच गई है। अगर समय पर आरपीएफ के जवानों द्वारा द्वारा घायल को उपचार हेतु अस्पताल नहीं पहुंचाया जाता तो उसके साथी की जान बचना मुश्किल था। मैं और घायल के परिवार वाले आरपीएफ के अधिकारियों के इस कार्य की सराहना करते हैं।
- ये खबर भी पढ़िए :- Betul News | पागल कुत्ते ने 10 से 12 लोगों को काटा
Leave a comment